- Advertisement -

- Advertisement -

कथित आप नेता प्रमोद शर्मा पर मीडिया में झूठ बोलने का फिर लगा आरोप अभय मिश्रा के फार्म हाउस में बनाई गई खबर को बताया भोपाल की।

- Advertisement -

कथित आप नेता प्रमोद शर्मा पर मीडिया में झूठ बोलने का फिर लगा आरोप अभय मिश्रा के फार्म हाउस में बनाई गई खबर को बताया भोपाल की।

- Advertisement -

रीवा जिले की बहुचर्चित सेमरिया विधानसभा क्षेत्र में मची राजनीतिक उठा-पटक के बीच झूठ षड्यंत्र और आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है बीते दिन सेमरिया क्षेत्र के युवा समाजसेवी विवेक गौतम ने पत्रकार वार्ता कर आम आदमी पार्टी के नेता प्रमोद शर्मा पर पूर्व विधायक अभय मिश्रा के लिए काम करने का खुला आरोप लगाया था इसके पीछे उनका तर्क यह था कि अभय मिश्रा का मकसद सिर्फ इतना है कि किसी भी तरह से वर्तमान भाजपा विधायक को बदनाम किया जा सके बीते दिनों प्रमोद शर्मा ने भी पत्रकार वार्ता कर वर्तमान विधायक सेमरिया पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए थे और सेमरिया क्षेत्र में हुए भ्रष्टाचार की शिकायत ई ओ डब्ल्यू भोपाल में किए जाने की बात कही गई थी ईओडब्ल्यू में शिकायत करना तक तो ठीक है लेकिन खबर को लेकर फिर सवाल उठे हैं खबर में बताया गया था कि पत्रकार भोपाल की गलियों में मिले और पत्रकार के द्वारा खबर चलाई गई।

खबर बनाने के स्थान पर विवेक गौतम ने आम आदमी पार्टी के नेता प्रमोद शर्मा को घेरा है विवेक गौतम ने फिर दोहराया कि अभय मिश्रा के लिए प्रमोद शर्मा काम करते हैं उनका तर्क है कि समाचार कवरेज भोपाल बताया गया है जबकि जिस जगह समाचार कबरेज की गई वह स्थान भोपाल नहीं अभय मिश्रा का फार्म हाउस था।
ज्ञात हो कि रीवा से चुनाव हारने के बाद अभय मिश्रा ने कांग्रेस पार्टी में रहते सेमरिया विधानसभा क्षेत्र में अपनी खोई हुई राजनीतिक जमीन तलाश रहे थे और कांग्रेस में रहते पार्टी की गाइडलाइन से हटकर काम करने तथा मनमानी करने के उन पर आरोप लगे थे कांग्रेस पार्टी द्वारा कराए गए सर्वे में अभय मिश्रा का सेमरिया विधानसभा क्षेत्र से नाम नहीं था सूत्र यह भी बताते हैं कि कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने उनको यह बता दिया था कि सर्वे में नहीं है और चुनाव नहीं जीतेंगे इसी दौरान पूर्व विधायक अभय मिश्रा पर उनके फार्म हाउस के अतिक्रमण और पार्टनर शराब कारोबारियों के साथ धोखाधड़ी के आरोप लगे थे लोगों का कहना है कि कांग्रेस से उन्हें टिकट नहीं मिल रही थी और उनको भाजपा में आने की यही मजबूरी थी कांग्रेस में रहते भाजपा का विरोध किया करते थे लेकिन अब भाजपा में शामिल हुए हैं तो आम आदमी पार्टी के नेता प्रमोद शर्मा को आगे कर वर्तमान विधायक को विवादित चेहरा बनाने के लिए षड्यंत्र कर रहे हैं।

- Advertisement -

Aam aadami partyArvind kejariwalBJPBJP MPChief Minister Shivraj Singh ChouhanCollector rewaCongresselection2023Jansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark minister MPMP governmentMP NEWSSemariyavirat vasundhar newsViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment