Rewa news:बीमारी से हार चुकी हूं, जा रही हूं…छोटी बहन तुम खूब पढ़ाई करना!
रीवा. घर में सुसाइड नोट लिखकर बहन के साथ संजय गांधी अस्पताल आई युवती का शव गुरुवार सुबह अमरपाटन थाना क्षेत्र के लालपुर में पुरानी रीवा सडक़ किनारे मिला। शव दीवार के पास झाडिय़ों में पड़ा था। ग्रामीणों ने देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव के पास एक झोला बरामद किया, जिसमें प्रसाद, चुनरी और अन्य सामान था। इससे अंदाजा लगाया गया कि युवती मैहर दर्शन करने गई होगी। युवती की जेब से 580 रुपए नकद और एक मोबाइल नंबर मिला। संपर्क करने पर युवती की पहचान त्योंथर थाना के राजापुर निवासी रीती देवी मांझी पिता छविलाल माझी (20 वर्ष) के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि रीती लंबे समय से बीमार थी और इससे परेशान रहती थी। बुधवार को वह अपनी छोटी बहन के साथ रीवा के संजय गांधी अस्पताल इलाज के लिए गई थी। दोपहर में बिना बताए वहां से चली गई, जिसके बाद थक-हार कर परिजन घर चले गए जिनको घर में युवती द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट मिला। जिसमें उसने लिखा था कि बीमारी से हार चुकी हूं, जा रही हूं। छोटी बहन समिता, तुम खूब पढ़ाई करना। पुलिस सुसाइड नोट मानकर जांच कर रही है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है और मौत के कारणों की पुष्टि के लिए बिसरा सुरक्षित रखा है। मामले की जांच जारी है।
चेहरा बिगड़ने से तनाव में थी युवती
परिजन ने बताया कि युवती के कान का आपरेशन हुआ था और ऑपरेशन के बाद उसका चेहरा बिगड़ गया था जिसको लेकर वह काफी तनाव में रहती थी। अपनी तकलीफ उसने परिजनों को बताई थी। थाना प्रभारी केपी त्रिपाठी ने बताया कि युवती के शरीर पर कोई बाहरी निशान नहीं मिले। अभी यही लग रहा है कि कुछ खाकर आत्महत्या की है। मामले की जांच कर रहे हैं।