Rewa news:9 माह बाद बदमाश गिरफ्तार, मनचली बेचकर अय्याशी में उड़ाए दिए रुपए!
ढेकहा तिराहा के पासकी थी लूट की वारदात, तीन आरोपी फरार
रीवा . शहर में ढेकहा तिराहा के पास अप्रेल में हुई लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में शामिल तीन आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। मैहर की प्रीति सिंह पति शैलेन्द्र सिंह यहां चोरहटा थाना के अमरैया में रहती हैं। 20 अप्रेल को वह खरीददारी करने बाजार आई थी। ढेकहा तिराहा के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने गले से सोने की मनचली खींच ली थी। पुलिस ने घटना के 9 माह बाद आरोपी आरिफ मंसूरी उर्फ आरिफ टकला पिता मो. रहीश मंसूरी निवासी बिछिया को गिरफ्तार किया। आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपी ने वारदात को अंजाम देने के लिए अपने दोस्त की बाइक ली थी और बाद में साथी के साथ मिलकर चेन स्नेचिंग की। लूटी गई सोने की मनचली को अपने एक दूसरे दोस्त को बेच दिया था। लूट की रकम में उसने बाइक देने वाले दोस्त को भी हिस्सा दिया था। उसके हिस्से में आई रकम को आरोपी ने अय्याशी में खर्च करना बताया है। पुलिस उसके पास से कुछ नकदी सहित घटना में प्रयुक्त बाइक को जब्त किया है। मामले में उसके तीन अन्य दोस्तों को भी नामजद किया गया है । थाना प्रभारी कमलेश साहू ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में जो जानकारियां दी है उसके आधार पर आगे जांच की जा रही है।