Rewa news:छात्र गुटों में गैंगवार, लहराए चाकू!
रीवा. मार्तण्ड स्कूल के दो छात्र गुटों के बीच विवाद ने बुधवार को हिंसक रूप ले लिया। छात्र खुलेआम चाकू लेकर सड़क पर लहराने लगे। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ लड़कों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
मार्तंड स्कूल में बुधवार को छात्रों में किसी बात विवाद हो गया। छात्र स्कूल से बाहर आकर मार्तण्ड तिराहे पर मारपीट करने लगे। इस दौरान छात्रों ने चाकू निकाल लिया। जान बचाकर एक छात्र भागा तो उसे हाथ में चाकू लेकर दौड़ा लिया। घटना से अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर ने कुछ लड़कों को पकड़कर पूछताछ के लिए थाने ले गई। सभी छात्र नाबालिग हैं।
पुलिस उनसे घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है। थाना प्रभारी कमलेश साहू ने बताया कि स्कूल के छात्रों के बीच विवाद हुआ था। कुछ लड़कों को पूछताछ के लिए लाया गया है।