MP news:ये गोलमोल करेंगे तो हम इन्हें गोल कर देंगे बोले चीफ जस्टिस
दो इंच बारिश में ही डूब जाता है शहर
कोडवानी ने कहा कि हजारों करोड़ खर्च होने के बाद भी 2 इंच बारिश में ही शहर डूब जाता है। जानकारी दी कि याचिका में राज्य सरकार, जिला प्रशासन और नगर निगम को पार्टी बनाया है, लेकिन केवल निगम ने जवाब पेश किया है। इस पर कोर्ट ने सरकार और जिला प्रशासन को जवाब पेश करने को कहा है।
इंदौर . शहर में 22 साल में 5 हजार करोड़ से ज्यादा खर्च होने के बाद भी अव्यवस्थाओं को लेकर दायर जनहित याचिका पर गुरुवार को हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत और जस्टिस विवेक रुसिया की युगलपीठ ने सुनवाई की। याचिकाकर्ता किशोर कोडवानी ने नगर निगम द्वारा पेश जवाब पर आपत्ति ली कि जवाब बिंदूवार नहीं होने से समझ पाना आसान नहीं है। जवाब गोलमोल दिया है, जिससे सब उलझ रहे हैं। इस पर चीफ जस्टिस ने कहा कि आप चिंता न करें। यदि इन्होंने गोलमोल किया तो हम इन्हें गोल कर देंगे। इंदौर में केंद्र और राज्य सरकार की जेएनएनयूआरएम, अमृत, सिंहस्थ मद, नदी सफाई, सीवरेज जैसी बड़ी योजनाओं के तहत विकास कार्य किए गए हैं। इसे लेकर समाजसेवी कोडवानी ने 2019 में हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। आरोप लगाया है कि निगम ने अलग-अलग योजनाओं में 5 हजार करोड़ रुपए खर्च किए, लेकिन सही तरह से विकास नहीं हुआ है। अब भी अव्यवस्थाएं हैं। इसका मूल कारण है शहर की जनसंया का गलत आकलन कर योजना बनाना। इसमें सुधार किया जाए। इसी याचिका पर सुनवाई हो रही थी।