पन्ना ब्यूरो .पुलिस अधीक्षक पन्ना साईं कृष्णा एस. थोटा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह के मार्गदर्शन में थाना देवेन्द्रनगर एवं पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा हत्या करने वाले 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें एक प्रेमिका ने अपने पुराने प्रेमी को नये प्रेमी के साथ मिलकर हत्या किया जाने का खुलासा हुआ है। पुलिस से हासिल जानकारी के अनुसार दिनांक 10 दिसंबर को बड़ागाँव चौकीदार दद्दू भईया दहायत द्वारा थाना देवेन्द्रनगर में सूचना दी गई कि गहरा नाला जंगल बड़ागाँव में एक व्यक्ति मृत हालत में पड़ा है । थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर निरीक्षक रामहर्ष सोनकर द्वारा तत्काल पुलिस टीम के साथ मिलकर चौकीदार बड़ागाँव द्वारा बताये गये स्थान पर पहुँचकर देखा गया तो मौके पर पुलिस टीम को एक अज्ञात व्यक्ति मृत हालत में पड़ा मिला । शव के पास में ही एक मोटर साइकिल खड़ी मिली।
जिसके माध्यम से पुलिस द्वारा मृतक की पहचान ध्रुव सिंह उर्फ गोलू निवासी आमा थाना सिंहपुर के रूप में की गई। पुलिस अधीक्षक पन्ना सांई कृष्णा थोटा के निर्देशानुसार घटना स्थल के निरीक्षण हेतु एफ.एस.एल. टीम एवं डॉग स्कावयड टीम घटना स्थल पर पहुँचे घटना स्थल एवं शव के निरीक्षण उपरान्त शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस टीम द्वारा कस्बा देवेन्द्रनगर में लगे सी. सी. टी.व्ही. कैमरो के फुटेज चेक किया जाने पर मृतक व्यक्ति दिनांक 09 दिसंबर को दोपहर के समय बस स्टैण्ड देवेन्द्रनगर के आसपास एक लड़की को अपनी मोटर साइकिल में बिठाये हुये घटना स्थल तरफ जाते हुये देखा गया। पुलिस टीम द्वारा उक्त लड़की के संबंध में जानकारी प्राप्त किये जाने पर पता चला कि उक्त लड़की ग्राम बिरवाही की रहने वाली है। जो दिनांक 09 दिसंबर को देवेन्द्रनगर कॉलेज में पेपर देने आई थी। पुलिस टीम द्वारा देवेन्द्रनगर कॉलेज पहुँचकर लड़की के संबंध में जानकारी ली गई तो पता चला कि लड़की दिनांक 09 दिसंबर को सौरभ द्विवेदी पिता राधिका प्रसाद द्विवेदी उम्र 23 वर्ष निवासी बड़ागाँव थाना देवेन्द्रनगर के साथ कॉलेज से वापस गई थी।
पुलिस टीम द्वारा दिनांक 15 दिसंबर को मुखबिर सूचना के आधार पर ग्राम बड़ागाँव से सौरभ द्विवेदी एवं उक्त लड़की को पुलिस अभिरक्षा में पूँछताछ किये जाने पर उक्त दोनो संदेहियों द्वारा बताया गया कि मृतक एवं लड़की का पूर्व में प्रेम प्रसंग था । लेकिन वर्तमान में लड़की सौरभ द्विवेदी से प्रेम करती थी। पूर्व प्रेमी लगातार लड़की को फोन पर बातचीत करने के लिये कह रहा था इसी बात से नाराज होकर लड़की राजेश्वरी उर्फ कीर्ती शर्मा उम्र 21 वर्ष निवासी बिरवाही थाना देवेन्द्रनगर ने अपने वर्तमान प्रेमी के साथ मिलकर पूर्व प्रेमी को मारने की साजिश रची थी । घटना दिनांक 09 दिसंबर को लड़की द्वारा अपने पूर्व प्रेमी ध्रुव सिंह उर्फ गोलू को फोन करके देवेन्द्रनगर बुलाया था इसके बाद उसे गहरा नाला जंगल बड़ागाँव तरफ ले जाकर अपने वर्तमान प्रेमी सौरभ द्विवेदी के साथ मिलकर कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी है । पुलिस टीम द्वारा आऱोपियों के बताये अनुसार घटना में प्रयुक्त 01 कुल्हाड़ी, 01 मोटर साइकिल एवं 02 मोबाइल जप्त किये जाकर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है ।