- Advertisement -

- Advertisement -

बेरोजगार युवाओं को रोजगार का सुनहरा मौका, देवतालाब महाविद्यालय में 4 अक्टूबर को आयोजित होगा मेला।

- Advertisement -

बेरोजगार युवाओं को रोजगार का सुनहरा मौका, देवतालाब महाविद्यालय में 4 अक्टूबर को आयोजित होगा मेला।

विराट वसुंधरा
रीवा। जिले से अलग हुए नवगठित मऊगंज जिले में बेरोजगार युवाओं को रोजगार का सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है जहां सरदार वल्लभ भाई पटेल शासकीय महाविद्यालय देवतालाब, जिला-मऊगंज में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के अन्तर्गत बेरोजगार युवक एवं युवतियों को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 4 अक्टूबर को 10 बजे से रोजगार मेला आयोजित किया गया है।

- Advertisement -

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एचएन गौतम ने कहा है कि महाविद्यालय के पूर्व एवं वर्तमान में अधिक से अधिक बेरोजगार छात्र-छात्राएं रोजगार मेले में शामिल होकर अपनी योग्यता के अनुरूप रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। इसमें निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठित 6 कंपनियां वर्क टूगेदर आनलाइन प्रगतिशील प्रा. लि. चैतन्य माइक्रो फाईनेन्स अरबन एण्ड रूरल इन्श्योरेन्स मार्केटिंग, प्रगतिशील बायोटेक प्रा. लि. गैबीनाथ कृषक प्रोडक्शन द्वारा विभिन्न पदों पर रोजगार प्रदान किया जायेगा।

रोजगार मेले में देवतालाब महाविद्यालय के साथ-साथ अन्य कालेजों के छात्र पूर्व छात्र-छात्राएं सभी सम्मिलित हो सकते हैं। ये ओपेन कैंपस सेलेक्शन है। सभी बेरोजगार अभ्यर्थियों को अपने मूल दस्तावेजों अंक सूची आधार कार्ड निवास प्रमाण पत्र योग्यता के सभी प्रमाण पत्र यदि तकनीकी शिक्षा के प्रमाण पत्र हैं तो वह भी अनिवार्य रूप से अपने साथ लेकर आए और समय से पंजीयन करा कर ओपन केंपस सिलेक्शन का लाभ उठाते हुए रोजगार प्राप्त करें।

- Advertisement -

BJPBJP MPChief Minister Shivraj Singh ChouhanCollector mauganjCollector rewaCongresscontract employeesDevtalabEducation department MPelection2023EmploymentEmployment newsGirish GautamJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark minister MPJansampark rewaMP governmentMP NEWSRajendra ShuklaVIRAT VASUNDHARA NEWSViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment