- Advertisement -

- Advertisement -

MP news:मध्य प्रदेश के डीजीपी आज से करेंगे जनसुनवाई!

- Advertisement -

MP news:मध्य प्रदेश के डीजीपी आज से करेंगे जनसुनवाई!

 

 

 

 

 

 

 

 

- Advertisement -

भोपाल . डीजीपी कैलाश मकवाना ने पदभार संभालते ही जनसुनवाई व्यवस्था को प्रभावी बनाना प्राथमिकताओं में गिनाया था। इसी कड़ी में मंगलवार को डीजीपी जनसुनवाई का शुभारंभ करेंगे। यह प्रत्येक मंगलवार को पीएचक्यू में सुबह 11 से 1 बजे तक की जाएगी। जनसुनवाई में आने वाली शिकायतों का नोडल अधिकारी एडीजी डीसी सागर को बनाया गया है।

 

 

 

 

 

 

पीएचक्यू की ओर से ऐसी व्यवस्था पहली बार की गई है कि जब जनसुनवाई में आने वाली शिकायतों को सीएम हेल्पलाइन पोर्टल में शामिल किया जाएगा। ऐसा इसलिए होगा, ताकि शिकायतों का त्वरित और प्रभावी रूप से समाधान किया जा सके। संबंधित को अपडेट भी समय-समय पर मिलता रहे। शिकायतों के समन्वय की जिम्मेदारी शिकायत शाखा को सौंपी गई है।

- Advertisement -

BJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector mauganjCollector rewaCongressHINDI NEWS REWAJansampark Madhya PradeshJansampark rewaMP governmentMP NEWSSP mauganjSP rewaVIRAT VASUNDHRA BHOPAL NEWSViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment