- Advertisement -

- Advertisement -

रीवा पुलिस की नशे के विरुद्ध बड़ी कार्यवाई 4 बोरी नशीली कफ सिरप सहित इनोवा कार पकड़ा।

- Advertisement -

रीवा पुलिस की नशे के विरुद्ध बड़ी कार्यवाई 4 बोरी नशीली कफ सिरप सहित इनोवा कार पकड़ा।

विराट वसुंधरा/ मनोज सिंह

रीवा : आगामी माह विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में रीवा जिले की पुलिस काफी चुस्त देखी जा रही है आए दिन जिले में अवैध नशे के कारोबारियों तस्करों तथा रिसीवर अपराधियों पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है इसी कड़ी में रीवा जिले की बैकुंठपुर पुलिस ने नशे के विरुद्ध बड़ी कार्यवाई की है जहां पुलिस अधीक्षक रीवा विवेक सिंह निर्देश एवं सिरमौर Sdop उमेश प्रजापति के मार्गदर्शन में बैकुंठपुर थाने के नवागत थाना प्रभारी विजय सिंह बघेल एवं उनकी पुलिस टीम ने बीती रात मिली एक सूचना के आधार पर नशे की तस्करी में लिप्त एक वाहन का पीछा किया गया,पुलिस कि घेराबंदी देख नशे के तस्कर जो नशीली सिरप लोड वाहन को छोड़कर अँधेरे का फायदा उठाते हुए मौक़े से फरार हो गए है, वही मौक़े पर पहुंची बैकुंठपुर थाना पुलिस ने अवैध नशीली सिरप से लोड वाहन क्र. MP04TA 2818 को जप्त करते हुए उसमे लोड 4 बोरी नशीली सिरप (कुल 770 सीसी) जिसकी अनुमानित क़ीमत लगभग 1 लाख 50 हजार तक आँकी गई है, एवं 12 लाख तक का वाहन, पुलिस ने कुल 13 लाख 50 हजार तक कि सामग्री जप्त कर ली है।

- Advertisement -

बैकुंठपुर थाना प्रभारी ने दी जानकारी।

बैकुंठपुर थाना प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह बघेल ने विराट वसुंधरा न्यूज़ के क्रांईम संवाददाता मनोज सिंह बघेल से मामले के बारे में बताया कि बीती दरम्यानी रात पुलिस को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा नशे कि तस्करी करने कि जानकारी मिलते ही उक्त वाहन का पीछा किया गया, पुलिस टीम कि घेरा बंदी देख तस्कर जो वाहन छोड़कर मौक़े से फरार होने में सफल हो गए है, पुलिस ने इनोवा वाहन में लोड 4 बोरी नशीली सिरप एवं वाहन को जप्त कर लिया है, यह कार्यवाई बैकुंठपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुड़ियारी पुलिया के पास कि गई है, फिलहाल बैकुंठपुर थाना पुलिस ने मशरूका जप्त कर NDPS एक्ट का प्रकरण कायम कर फरार तस्करो कि पता शाजी में जुट गई है।

इनकी रही सराहनीय भूमिका

इस कार्यवाई टीम में बैकुंठपुर थाना प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह बघेल, Asi ललन सिंह नेताम, प्र. आ. राजरूप साकेत, आर. अजय बाग़री एवं आर. शशांक यादव की सराहनीय भूमिका रही।

- Advertisement -

Baikunthpur thanaBJPBJP MPChief Minister Shivraj Singh ChouhanCollector rewaCongressHINDI NEWS REWAJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark minister MPJansampark rewaMP governmentRewaSP rewavirat vasundhar newsViratvasundharaअपराधपुलिस
Comments (0)
Add Comment