- Advertisement -

- Advertisement -

MP news, कैबिनेट की आखिरी बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने खेला बड़ा दांव महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी में किया बड़ा फैसला।

- Advertisement -

MP news, कैबिनेट की आखिरी बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने खेला बड़ा दांव महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी में किया बड़ा फैसला।

- Advertisement -

भोपाल: मध्यप्रदेश में आगामी माह विधानसभा चुनाव होने हैं और इसी सप्ताह अधिसूचना जारी होने की संभावना जताई जा रही है ऐसे में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सरकार की आखिरी कैबिनेट बैठक बुलाई और आगामी चुनाव से ठीक पहले MP सरकार कैबिनेट की आखिरी बैठक में बीती देर शाम CM house में हुई इस आखिरी बैठक में 100 से अधिक प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है. इस बैठक में महिलाओं को लेकर सरकार ने सबसे बड़ा फैसला लिया है जहां सीधी भर्ती और में सरकारी नौकरी में महिलाओं के लिए 35% आरक्षण दिया जाएगा प्राप्त जानकारी के मुताबिक शिवराज कैबिनेट की आखिर बैठक के दौरान महिलाओं को सरकारी नौकरी में 35% आरक्षण दिया जाएगा CM शिवराज की घोषणा के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. इस नोटिफिकेशन के अनुसार वन विभाग को छोड़कर सभी विभागों में 35% आरक्षण का फार्मूला लागू किया जाएगा।

आचार संहिता लगने से ठीक पहले शिवराज कैबिनेट की आखिरी बैठक के दौरान कई अहम प्रस्तावों पर मंजूरी मिली है. जिसमें पांच नई तहसीलों और आठ नगर परिषद बनाने के प्रस्ताव पर कैबिनेट ने अपनी सहमति दे दी है. यह नई तहसीलें उज्जैन, बालाघाट, रायसेन और मंदसौर जिले में बनाई जाएगी।
इसके साथ ही कैबिनेट बैठक में कल्याण बोर्ड के गठन में
मध्यप्रदेश में विश्वकर्मा कल्याण बोर्ड, रजक कल्याण बोर्ड. स्वर्ण कला कल्याण बोर्ड, मध्यप्रदेश तेलघानी बोर्ड, मध्यप्रदेश कुश कल्याण बोर्ड, महाराणा प्रताप कल्याण बोर्ड और मां पूरी बाई कीर कल्याण बोर्ड के गठन की भी मंजूरी दे दी गई है।

- Advertisement -

BJPBJP MPChief Minister Shivraj Singh ChouhanCollector rewaCongresselection2023HINDI NEWS REWAJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark minister MPKamalnathMP governmentMP NEWSvirat vasundhar newsViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment