- Advertisement -

- Advertisement -

Special Train : यत्रीकरण कृपया ध्यान दें !रीवा से मडग़ांव-गोवा के लिये रवाना हुई स्पेशल ट्रेन

खचा-खच भरे थे यात्री, तीन राज्यो को जोड़ेगी ट्रेन

- Advertisement -

Special Train : रीवा: रीवा से मडग़ांव-गोवा के बीच दो ट्रिप के लिये स्पेशल ट्रेन (Special Train) चलाई गई है. रविवार की दोपहर 12 बजे ट्रेन संख्या 01703 रीवा से रवाना हुई जो 23 दिसम्बर की रात 1.25 बजे मडग़ांव पहुंचेगी और मडग़ांव से 22.25 बजे रवाना होकर बुधवार को 8.20 बजे रीवा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. रीवा से गोवा के बीच दो-दो फेरा के लिये चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन में 24 कोच है और तीन राज्यो को यह ट्रेन जोड़ेगी.

 

ट्रेन से यदि रेलवे को पर्याप्त राजस्व मिलता है तो इसके विस्तार के संबंध में विचार किया जा सकता है. पश्चिम-मध्य रेलवे द्वारा चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन (Special Train) को लेकर लोग उत्साहित है और खचा-खच भर कर रविवार को रवाना हुई. यात्रियो में उत्साह दिखा और सीट में वेटिंग थी, कई लोगो को सीट तक नही मिली. यह ट्रेन मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गोवा राज्य को जोड़ेगी. पर्यटन एवं सांस्कृतिक सौहार्द को भी बढ़ावा मिलेगा. रीवा से मुम्बई एवं गोवा जाने वाले यात्रियों की संख्या बहुत रहती है, पहले दिन अधिकांश यात्री मुम्बई के थे.

- Advertisement -

इन स्टेशनो पर होगा स्पेशल ट्रेन का ठहराव

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 01703-04 अपने सफर के दौरान दोनो तरफ से रीवा, सतना, मैहर, कटनी जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, हरदा, खंडवा, भुसावल, जलगांव, मनमाड़, नासिक होते हुए मुम्बई के कल्याण तथा पनवेल पहुंचेगी. जहा से यह स्पेशल ट्रेन रोहा, चिपलून, रतनगिरी, कनकवली, सावंतवड़ी, थिविस, करमाली से होते हुए मडग़ांव गोवा पहुंचेगी.

- Advertisement -

hindi newsRewa breaking newsREWA newsREWA TODAY NEWSSpecial Traintaja newsvirat vasundhra news
Comments (0)
Add Comment