- Advertisement -

- Advertisement -

MP NEWS : एमडी ड्रग्स के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार ,क्राइम ब्रांच ने की बड़ी कार्रवाई ,राजस्थान-रतलाम-इंदौर के हैं आरोपी

प्रतापगढ़ से ड्रग्स लाकर इंदौर में करते थे सप्लाई

- Advertisement -

MP NEWS : इंदौर: क्राइम ब्रांच पुलिस (Crime Branch Police) ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतापगढ़ (Rajasthan) के मुख्य सप्लायर सहित रतलाम और इंदौर के 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 52 ग्राम एमडी ड्रग्स, एक स्कॉर्पियो कार और मोबाइल फोन समेत करीब 20 लाख रुपए की संपत्ति जब्त की गई है.एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच (Additional DCP Crime Branch) राजेश दंडोतिया ने बताया कि टीम को किला मैदान स्थित गुटकेश्वर मंदिर के पास एक काली स्कॉर्पियो कार संदिग्ध हालत में दिखाई दी.

 

पुलिस को देखकर वाहन तेज गति से भागने की कोशिश की गई, लेकिन पीछा करने के बाद वाहन को रोक लिया गया. आरोपियों से पूछताछ के दौरान उनके पास से 52 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुआ. प्रदेश में मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार इंदौर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इस मामले में भी आरोपियों से पूछताछ कर उनके नेटवर्क का खुलासा किया जा रहा है. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. क्राइम ब्रांच की टीम अन्य तस्करों और नेटवर्क का पता लगाने के लिए पूछताछ कर रही है.

 

महंगी गाड़ी का करते थे उपयोग

- Advertisement -

आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे नशे की लत लगाने के इरादे से छात्र क्षेत्रों में ड्रग्स की सप्लाई करने वाले थे. ड्रग्स की तस्करी के लिए महंगी गाड़ियों का उपयोग कर रहे थे ताकि शक न हो. गिरफ्तार आरोपियों पर पहले से कई गंभीर अपराध दर्ज हैं, जिनमें हत्या का प्रयास, बलात्कार और अवैध शराब तस्करी जैसे मामले शामिल हैं, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह गैंग प्रतापगढ़ से ड्रग्स लाकर रतलाम और इंदौर में सप्लाई करता था.

 

गिरफ्तार आरोपियों का रिकार्ड

 

गोलू उर्फ आदिल खान (20 वर्ष) निवासी अरनोद, जिला प्रतापगढ़ (राजस्थान) खेती के साथ ड्रग्स तस्करी करता है. 12वीं तक पढ़ा है. इसकी मुख्य सप्लायर के रूप में पहचान हुई. सद्दाम कुरैशी (27 वर्ष)निवासी सुभाष नगर झोपड़ी रतलाम 5वीं तक पढ़ा है. इस पर 7 गंभीर अपराध, जिनमें एनडीपीएस एक्ट और अवैध शराब तस्करी शामिल है. जावेद उर्फ रेहान शेख (30 वर्ष) निवासी नानक नगर इंदौर 8वीं तक पढ़ा है. इस पर 5 गंभीर अपराध, दर्ज है. शुभम उर्फ सन्नी नगर (25 वर्ष) निवासी पालदा नई गैंग का सदस्य है. जो ड्रग्स की तस्करी में शामिल.

- Advertisement -

Additional DCP Crime BranchCrime Branch Police indoreINDAOR NEWSIndore Breaking NewsIndore NewsMD DrugsMP NEWSPolice indoreRajasthanTODAY NEWSvirat newsvirat vasundhra news
Comments (0)
Add Comment