Gwalior news:मप्र इकलौता राज्य जहां हर जिले में मेडिकल कॉलेज: डॉ मोहन यादव
ग्वालियर . मैं दावे से कह सकता हूं मध्य प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य होगा जहां प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज होगा। आने वाले समय में हर जिले में मेडिकल कॉलेज हो जाएंगे और मेडिकल की सीट 5 हजार से बढ़कर दस हजार हो जाएंगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ग्वालियर में एस के सहयोग से अटल जयंती पर तीन दिनी स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा, अगले दो साल में 22 मेडिकल कॉलेज प्रदेश में होंगे। उन्होंने कहा, प्रदेश के विवि जिनके पास संसाधन है, वे मेडिकल कॉलेज खोल सकेंगी। इसी आधार पर देवी अहिल्याबाई विवि झाबुआ और फिर जीवाजी विश्वविद्यालय में भी मेडिकल कॉलेज खोलने की तैयारी है। जल्द ही प्रदेश में 52 मेडिकल कॉलेज होंगे।