- Advertisement -

- Advertisement -

पिकअप की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत,बेटा गंभीर

- Advertisement -

पिकअप की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत,बेटा गंभीर

सीधी :शहर के मड़रिया बाईपास में आज अपराह्न पिकअप वाहन की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई तथा बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार मझौली थानांतर्गत ग्राम सिकरा निवासी युवक अपनी मां का इलाज करवाने के लिए जिला अस्पताल आया हुआ था। इलाज के बाद बाइक से वापस लौट रहे थे कि तेज रफ्तार इंडेन गैस की गाड़ी ने उन्हें ठोकर मार दी। जिसकी वजह से बाइक गिर गई और बाइक चालक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया तथा उसकी मां की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

- Advertisement -

दरअसल यह हादसा आज बुधवार की शाम करीब 4:30 बजे एनएच 39 में बाईपास मुख्य मार्ग में किसन ढाबा के पास हुआ। बताया गया है कि शहंशाह खान अपनी मां राबिया खान का इलाज करवा कर सिकरा वापस लौट रहा था। तभी सीधी के बाईपास एनएच 39 मुख्य मार्ग के किसन ढाबा के पास तेज रफ्तार इंडेन गैस की पिकअप वाहन ने बाइक को ठोकर मार दिया। टक्कर सामने से मारी गई जिसकी वजह से राबिया खान की मौके पर मौत हो गई और शहंशाह खान के सिर में गंभीर रूप से चोटें आई जिसे बेहोशी की हालत में इलाज करवाने के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

प्राथमिक उपचार के बाद संजय गांधी अस्पताल रीवा के लिए रेफर कर दिया गया है। थाना प्रभारी जमोड़ी विशाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है हादसे के वक्त सीधी की तरफ से इंडेन गैस की गाड़ी जा रही थी वहीं विपरीत दिशा की ओर से बाइक सवार आ रहे थे दोनों की टक्कर हो गई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई तथा युवक घायल हो गया । फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।

- Advertisement -

HINDI NEWS REWAtaja newsvirat newsvirat vasundhar newsVIRAT VASUNDHARA NEWSvirat vasundhra newsViratvasundharaपुलिस
Comments (0)
Add Comment