- Advertisement -

- Advertisement -

MP news, दबंग पथरिया विधायक ने कहा ‘बेईमान और मक्कार नेताओं की मेरे सामने खड़े होने की औकात नहीं।

- Advertisement -

MP news, दबंग पथरिया विधायक ने कहा ‘बेईमान और मक्कार नेताओं की मेरे सामने खड़े होने की औकात नहीं।

मध्यप्रदेश की राजनीति में अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाली दमोह जिले की BSP पथरिया विधायक रामबाई सिंह परिहार अक्सर जनता के काम के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को फटकार लगाती रहती हैं अब एक बार फिर अपने नए बयान को लेकर चर्चा में हैं लेकिन इस बार वह किसी अधिकारी की गलती पर उसे डांटने के लिए चर्चाओं में नहीं हैं, बल्कि नेताओं पर हमला बोला है इस बार उन्होंने कहा है कि बेईमान और मक्कार नेताओं की उनके सामने खड़े होने की औकात नहीं है। विधायक ने कहा कि जो विकास कार्य उन्होंने स्वीकृत कराए हैं उसका श्रेय दूसरे नेता लेना चाहते हैं ऐसे नेताओं कि उनके सामने खड़े होने की औकात नहीं अब इस बयान का वीडियो भी सोसल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। एक कार्यक्रम में रामबाई सिंह परिहार ने कहा कि सच्चाई के साथ लड़ाई लड़ी है।

- Advertisement -

पथरिया विधानसभा की ग्राम पंचायत केवलारी में आयोजित कार्यक्रम में विधायक रामबाई परिहार पहुंची थीं यहां सबसे पहले बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित कराने के लिए भूमिपूजन किया कार्यक्रम के दौराने जनता को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि मेरे स्वीकृत कराए गए कार्यों का श्रेय दूसरी पार्टियों के नेता लेना चाहते हैं ऐसा वो होने नहीं देंगी
ऐसे किसी भी बेईमान, मक्कार और बदमाश नेताओं की मेरे सामने खड़े होने की या झूठ बोलने की औकात नहीं है।

उन्होंने यह भी कहा कि मंच से माइक छुड़ाकर उसके मुंह पर मार दूंगी उनका इशारा शायद पूर्व विधायक व भाजपा प्रत्याशी लखन पटेल की तरफ था उन्होंने यह भी कहा कि यदि मेरे द्वारा स्वीकृत कराए गए कार्यों का श्रेय कोई और लेना चाहेगा तो मैं मंच से माइक छुड़ाकर उसके मुंह पर मारूंगी, सप्ताह भर बाद उम्मीदवारों की सूची आने की संभावना भाजपा प्रत्याशी लखन पटेल पर लगाए आरोप उन्होंने पूर्व विधायक व भाजपा प्रत्याशी लखन पटेल पर आरोप लगाते हुए कहा कि लखन पटेल व भाजपा नेता योगेश चौधरी ने 20-20 लाख रुपये देकर अपना जनपद अध्यक्ष भ्रष्टाचार करने के लिए बनाया है और वे भ्रष्टाचार कर वह पैसा वसूल रहे हैं। और सरपंच, सचिवों को प्रताड़ित किया जा रहा है। विधायक ने आरोप लगाया कि ज्यादातर ग्राम पंचायतों में फर्जी बिल लगाकर अवैध कमाई की जा रही है। जनपद उपाध्यक्ष द्वारा गांव-गांव पहुंचकर सरपंच, सचिव के लिए फर्जी बिल लगाने के लिए दवाब भी बनाया जा रहा है। ऐसे भ्रष्ट नेताओं से सजग रहने की जरूरत है और मैं ऐसे बेईमान नेताओं का खुलकर विरोध करूंगी।

- Advertisement -

BJPBJP MPBSPChief Minister Shivraj Singh ChouhanDamohelection2023Jansampark Madhya PradeshMP governmentMP NEWSPathariyaRam Bai Singh PariharViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment