BJP नेता गिरीश गौतम का राहुल गांधी पर पलटवार, बोले- अगर RSS की प्रयोगशाला कहते हो तो हमें स्वीकार है।
शहडोल जिले के ब्यौहारी में कांग्रेस पार्टी की चुनावी सभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने bjp और RSS पर लगाया था आरोप।
विराट वसुंधरा
मध्यप्रदेश के नि वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष भाजपा नेता गिरीश गौतम ने भारतीय जनता पार्टी कार्यालय अटल कुंज में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने राहुल गांधी के द्वारा शहडोल जिले में दिए, भाजपा और आरएसएस की प्रयोगशाला वाले बयान पर पलटवार किया है गिरीश गौतम ने कहा कि अगर हम सनातन धर्म को सही सलामत रखते है और अगर इसे RSS की प्रयोग शाला कहते हैं, तो यह हमें स्वीकार हैं. इसके साथ ही रीवा में अयोजित पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के रोड शो को भी लेकर उन्होंने तंज कसा है।
किए गए विकास कार्यों को लेकर जाएंगे जानता के पास।
पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए गिरीश गौतम ने कहा कि 5 साल में हमने जो काम किए हैं वहीं हमारी पूंजी है किए गए विकास कार्यों के मुद्दों को लेकर वह जानता के बीच जाएंगे हम घोषणा करने के बाद अमल करते है, तो जनता हम पर विश्वास करती है, कि हमने जो घोषणाए की है, उसे पूरा किया है एक नही दोनो मुद्दे होते है हमने जो काम किया है और जो भविष्य में काम करेंगे उसको लेकर हम जनता के बीच जाएंगे ज्ञात हो की गिरीश गौतम पहली बार मनगवां से विधायक हुए फिर इसके बाद देवतालाब विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीन बार विधानसभा चुनाव जीतकर वर्ष 2018 की भाजपा सरकार में मध्य प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष बनाए गए थे वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में भी गिरीश गौतम को देवतालाब विधानसभा क्षेत्र से फिर प्रत्याशी बनाया गया है।
विधानसभा अध्यक्ष ने राहुल गांधी पर किया पलटवार:
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर आदर्श आचार संहिता बीते दिन लग चुकी है बीते मंगलवार को राहुल गांधी विंध्य क्षेत्र के दौरे पर आए थे और चुनावी सभा को संबोधित करने शहडोल जिले के व्योहारी पहुंचे हुए थे इस दौरान राहुल गांधी के भाजपा और आरएसएस पर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए गिरीश गौतम ने कहा कि सनातन धर्म को हम अगर सही सलामत रखें अगर इसे प्रयोग शाला कहा जाता है तो हम इसको स्वीकार करते है हम प्रयोगशाला में है सनातन धर्म पर हमला करने वालों को यदि ऐसा माना जाए कि वो विकास के पुरोधा है ऐसा विकास हमे नही चाहिए. हमारा सनातन भी चाहिए हमारा धर्म भी चाहिए हमारी आस्था भी चाहिए. हमे क्षेत्र और प्रदेश का विकास भी चाहिए. सारी चीजों का सामंजस्य बैठा कर हमे काम करने की अवश्यकता है हम इसी विचार धारा के लोग है।
लोकतंत्र महापर्व में सबको डुबकी लगाने का अधिकार।
वहीं रीवा में अयोजित पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के रोड शो को लेकर विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा कि लोकतंत्र का यही तो पर्व है, जिसमें सबको शामिल होने का अधिकार है यहां अगर पंजाब के मुख्यमंत्री आए हैं और अपनी पार्टी के लिए कैंपेनिंग किए हैं यह उनका धर्म ही नहीं अधिकार भी है जैसे की गंगा नदी में जब महाकुंभ का आयोजन होता है. हम गंगा के भीतर स्नान करने जाते तो क्या किसी को रोका जाता है. चुनाव लोकतंत्र का पर्व है इसमें सब को आने का और दो डुबकी लगाने का अधिकार है।