- Advertisement -

- Advertisement -

रीवा नेशनल हाईवे सड़क 30 फिर हुई रक्त से लाल सड़क दुघर्टना में तीन लोगों की मौत।

- Advertisement -

रीवा नेशनल हाईवे सड़क 30 फिर हुई रक्त से लाल।

दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की दर्दनाक मौत।

विराट वसुंधरा

रीवा । जिले के गढ़ थाना अंतर्गत बीती देर रात ढाई बजे सड़क किनारे खड़े ट्रक में टमाटर से लगा ट्रक टकरा गया जिसमें चालक और खलासी की दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं दूसरी घटना आज सुबह हुई जहां एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को नियंत्रित डंफर ने कुचल दिया है जहां बाइक सवार व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई है नेशनल हाईवे सड़क 30 मनगवां से चाकघाट मार्ग में लगातार सड़क दुर्घटनाएं घटित हो रही है और लोगों की मौत हो रही है।

- Advertisement -

ऐसे हुई सड़क दुघर्टना।

सड़क दुर्घटना के बारे में जो जानकारी निकलकर सामने आ रही है उसके अनुसार ट्रक नंबर यूपी 71 टी 6134 के चालक दिलीप कुमार मौर्या उम्र 25 वर्ष और पंकज पटेल पुत्र शंकर लाल पटेल 25 वर्ष निवासी प्रयागराज उत्तर प्रदेश जो छपरा जबलपुर से टमाटर लोडकर प्रयागराज जा रही थे और गढ़ थाना के निकट अगडाल में नेशनल हाईवे सड़क 30 में देर रात ढाई बजे सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गए जिससे ट्रक ड्राइवर दिलीप और खलासी पंकज पटेल की मौत हो गई है तो वहीं दूसरी घटना आज सुबह राजू प्रजापति पुत्र दशरथ प्रजापति निवासी कंकर थाना गढ़ उम्र 30 वर्ष जो मोटरसाइकिल एमपी 17 एन ए 6450 एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल कटरा से घर की ओर जा रहा था जिसे डंपर क्रमांक एमपी 18 जी ए 0675 ने कुचल दिया जहां मोटरसाइकिल चालक की दर्दनाक मौत हो गई दोनों घटना की सूचना पर मौके पर गढ़ थाना प्रभारी दलबल के साथ पहुंची और सड़क दुर्घटना में मृतक हुए लोगों को गंगेव अस्पताल ले जाया गया और सड़क दुर्घटना की जांच विवेचना पुलिस द्वारा की जा रही है।

हाइवे सड़क पर नहीं थम रही दुर्घटनाएं।

रीवा नेशनल हाइवे सड़क चाकाघाट और हनुमाना मार्ग पर आए दिन भीषण सड़क दुर्घटनाएं होती है खासकर मनगवां से चाकघाट मार्ग पर तो अक्सर इस तरह से देखने को मिलता रहता है जिला प्रशासन ने बीती सड़क दुघर्टनाओं को संज्ञान लेते हुए कलेक्टर और एसपी ने दल बल के साथ सड़क दुघर्टना रोकने के लिए डेंजर पॉइंट की जांच की थी सड़क किनारे डिवाइडर में बने कट्स को ठीक करने और ढावों में सड़क के किनारे बेलगाम खरे ट्रकों को तरीके से व्यवस्थित करने के लिए फरमान जारी किया गया था लेकिन एमपीआरडीसी परिवहन और यातायात विभाग उन निर्देश का ठीक से पालन नहीं कराया सड़क किनारे ढाबों के पास अभी भी बेलगाम ट्रक खड़े किए जाते जिससे सड़क दुर्घटनाएं घटित होती हैं तो वहीं सड़क दुघर्टना की सबसे बड़ा कारण आवारा मवेशी है जो सड़क पर ठिकाना बनाकर बैठते हैं और सड़क दुर्घटनाएं घटित होती हैं।

- Advertisement -

AccidentBJP REWACollector rewaelection2023HINDI NEWS REWAJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark minister MPJansampark rewaMP governmentMP NEWSNational Highway 30Rewa Madhya PradeshViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment