- Advertisement -

- Advertisement -

MP news, जीजा ने शराब के नशे मे साली का गडासा से काटा दोनों हाथ, आरोपी गिरफ्तार।

- Advertisement -

MP news, जीजा ने शराब के नशे मे साली का गडासा से काटा दोनों हाथ, आरोपी गिरफ्तार।

मामला मझौली थाना क्षेत्र के बरहाई का, स्कूल से लौट रही छात्रा के साथ हुई वारदात।

विराट वसुंधरा, ब्यूरो
सीधी:- साली के साथ जीजा का संबंध कभी अच्छा रहता है तो कभी अवैध हो जाता है। नशा इस तरह चढ़ गया कि साली के साथ हाथ काटने जैसी हरकते जीजा द्वारा किया जा सकता है।इस तरह की वारदात कम ही सुनने को मिलती है। ऐसी हरकते मझौली थाना क्षेत्र के बरहाई गांव में घटित हुआ है जहां कि एक 12वीं कक्षा में छात्रा जो स्कूल से घर जा रही थी वह यह नहीं सोची होगी कि आज हम घर नहीं पहुंच सकती उसके पहले मेरे साथ वारदात हो जाएगी। वह भी कोई और नहीं जीजा मेरा गला भले नहीं काटा लेकिन मुझे हाथ से अपंग कर दिया है। रूंह कांपती है ऐसी घटना को सुनकर उस छात्रा ने क्या बिगाड़ी, विवाद पत्नी से रही हो तो वह मायके चली गई फिर एक स्कूली छात्रा भले रिश्ते में साली रही है परन्तु उसे अपंग कर दिया गया। अब वह किसी लायक नहीं बची। हाथ से न लिख पाएगी न खा पाएगी ऐसी वारदाते करने वाले जीजा को तो मौत का सजा देना कम नहीं माना जा सकता है।

- Advertisement -

नशे में धुत जीजा ने दिया वारदात को अंजाम।

मिली जानकारी के अनुसार नशे में धुत्त होकर जीजा ने अपनी साली को स्कूल से लौटते वक्त गड़ासे से दोनों हाथ काट दिए जिसमें एक हाथ तो अलग हो गया लेकिन दूसरा हाथ आधा कटा हुआ है। हालात की जानकारी मिलने के बाद पीडि़ता को जिला चिकित्सालय सीधी परिजनों द्वारा लाया गया। गंभीर हालत होने के कारण रीवा संजय गांधी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। पीडि़ता की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ धारा 307 के तहत कार्यवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार छवारी निवासी सजन सिंह पिता चिंतामणि की शादी के बाद उनकी पत्नी अपने मायके दो बच्चों के साथ रहती थी। पति द्वारा मारपीट करने के कारण वह सजन सिंह के पास नहीं जा रही थी। जादू टोना के शंका में शराब के नशे में धुत्त होकर जीजा ने अपनी साली के साथ यह वारदात की गई।

कक्षा 12वीं की छात्रा का गडासा से काटा हांथ।

बताया गया है कि खाम्ह हायर सेकण्ड्री स्कूल से शुक्रवार को वापस लौटते समय 12वीं कक्षा में अध्ययनरत छात्रा के साथ उसके जीजा ने गड़ासे से रास्ते में उसके हाथ कांटे। मामले की जानकारी होने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को बुलाया इसके बाद आरोपी के खिलाफ मझौली थाना में 307 का मुकदमा दर्ज होने के बाद गिरफ्तारी भी हो गई है। मामले में इस तरह की वारदात को लेकर काफी लोगों द्वारा निंदा की जा रही है। कही न कहीं आरोपी की यह हरकत समझ से परे मानी जा सकती है। कारण यह कि उसका विवाद उसकी पत्नी के साथ था वह मायके में रह रही थी फिर साली के साथ जो कि एक 12वीं की छात्रा है वह वारदात किस रंजिशन किया गया कहीं प्रेम प्रसंग तो हो नहीं सकता लेकिन नशा ऐसा होता है कि कुछ भी हरकते कर सकता है इसलिए शराब एक ऐसी जुनून बन जाती है जो कि न चाहते हुए भी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जाता है कुछ इस तरह की वारदात जीजा द्वारा साली के साथ किया गया।

- Advertisement -

election2023Jansampark BhopalJansampark Madhya PradeshMP NEWSSidhiSidhi Madhya Pradeshsidhi newssidhi policeViratvasundharaअपराधपुलिस
Comments (0)
Add Comment