शहडोल जिले के ब्योहारी पहुंचा जंगली हाथियो का झुंड ग्रामीणों में दहशत का माहौल।
4 दर्जन से अधिक हाथियों के दल में लगभग एक दर्जन हाथियों के बच्चे भी शामिल।
ग्रामीण जनों की धान फसल को किया चौपट ग्रामीणों ने की मुआवजा की मांग।
विराट वसुंधरा
शहडोल। जिले के ब्यौहारी जंगल में अचानक हाथियों के झुंड आने से गांव वालों में दहशत का माहौल देखने को मिला है वन विभाग की टीम जानकारी मिलते ही तत्काल पहुंची और
रेस्क्यू टीम का आपरेशन शुरू हो गया ब्यौहारी थाना प्रभारी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पहुंचे और हाथियों को भगाने का प्रयास कर रहे हैं। आपको बता दें कि मध्यप्रदेश के शहडोल जिले अंतर्गत ब्योहारी विकास खंड से लगभग छः किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत कोठियां में जंगली हाथियों का दल पहुंचा जिसमें लगभग 40से50 हाथी है हाथियों के झुंड में लगभग बारह से चौदह हाथियों के बच्चे भी शामिल हैं जैसे ही जानकारी थाना प्रभारी मुन्ना लाल रंहंगडाले को मिली तो तत्काल दल बल सहित घटना स्थल गांव कोठियां पहुंचे और ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग कर हाथियों को भगाने का प्रयास शुरू कर दिए हैं।
तहसीलदार सहित प्रशासनिक अमला मौजूद।
बताया गया है कि जंगली हाथियों के दल ने किसानों की खड़ी फसल को भारी मात्रा में नुकसान पहुंचाया है और किसानों की धान की खड़ी फसल हाथियों ने चौपट कर दिया है जिसकी भरपाई की मांग किसान कर रहे हैं और रेस्क्यू टीम द्वारा हाथियों को जंगल की तरफ भगाने का प्रयास किया जा रहा है इस रेस्क्यू टीम में जंगल विभाग के कर्मचारी, तहसील दार, थाना प्रभारी, सहित सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हैं ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से जंगली हाथियों को जंगल में भगाने का प्रयास जारी हैं।