शहर के कोटहा मोहल्ला में बीती रात एक बदमाश युवक ने तीन व्यक्तियों पर धारदार हथियार चाकू से हमला कर दिया जिससे दो व्यक्तियों को गंभीर चोंटे आई है। कोतवाली पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है वहीं घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
घटना के संबंध में कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोटहा मोहल्ले के डॉ बसंत पनिका के किराए के घर में रह रहे उदय प्रकाश सोनी पिता शैलेन्द्र सोनी निवासी ग्राम मनिगंवा थाना लौर जिला रीवा के साथ बुधवार की रात करीब 11:30 बजे चाकूबाजी की घटना हुई है। जिसमें बीच बचाव करने पहुंचे पीडि़त उदय प्रकाश का जीजा पुष्पेन्द्र सोनी को भी आरोपी शनी उर्फ आशीष केवट ने चाकू से हमला कर दिया जिससे उसे भी गंभीर चोंटे आई है।
इसके अलावा बीच बचाव करने पहुंचे राजेश सोनी तथा उसके पिता शैलेन्द्र सोनी को भी चोंटे आई है। कोतवाली पुलिस ने आरोपी शनी उर्फ आशीष केवट के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।वही आरोपी को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया गया है जहां आरोपी को न्यायालय ने जेल भेज दिया है।