- Advertisement -

- Advertisement -

MP news, 48 घंटे में सीधी पुलिस ने 7 लाख 56 हजार रुपए की देशी-विदेशी शराब सहित 5 किलो गांजा पकड़ा।

- Advertisement -

MP news, 48 घंटे में सीधी पुलिस ने 7 लाख 56 हजार रुपए की देशी-विदेशी शराब सहित 5 किलो गांजा पकड़ा।

विराट वसुंधरा सीधी-
पुलिस अधीक्षक डॉ. रविन्द्र वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव, डीएसपी,एसडीओपी के मार्गदर्शन में थाना- चौकी प्रभारियों के नेतृत्व मे आगामी विधानसभा चुनाव के मद्येनजर पुलिस टीम ने अवैध शराब विक्रेताओ के ऊपर कार्यवाही करते हुए 150 लीटर देशी प्लेन एवं अंग्रेजी अवैध शराब, 5 किलोग्राम गांजा के साथ आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए कार्यवाही की है।
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्येनजर पुलिस अधीक्षक डॉ रविन्द्र वर्मा द्वारा अवैध शराब विक्रेताओ के ऊपर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे। जिले के अलग-अलग थानो में मुखविर के सूचना के आधार पर थाना प्रभारियों द्वारा स्वयं के नेतृत्व में टीम गठित कर मौके पर पहुंचकर मुखबिर के बताएं गए स्थानो पर रेड कार्यवाही की गई।आरोपियों के कब्जे से 150 लीटर देशी प्लेन एवं अंग्रेजी शराब कीमती 48 हजार 600 रूपये,परिवहन में प्रयुक्त वाहन कार कीमती 6 लाख एवं 1 मोबाइल कीमती 7 हजार, 5 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 50 हजार, एक मोटर सायकल कीमती 50 हजार कुल कीमती 7 लाख 55 हजार 600 रुपये की जब्ती कार्यवाही हुई।

कार मे 93 लीटर शराब हुई जप्त।

चौकी प्रभारी खड्डी थाना को देहात भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की ग्राम मोहनी पुलिया पर एक सफेद रंग की कार में अवैध शराब रखी है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर देखे तो एक सफ़ेद रंग की कार खड़ी मिली जिसमे सामने वाली सीट पर दो व्यक्ति बैठे दिखे जो पुलिस को आता देख अंधरे का फायदा उठाकर भाग गए जिन्हे पकड़ने का प्रयास किया गया जो नहीं मिले उसके बाद कार की तलाशी ली गई तो कार की डिग्गी में 9 नग खाकी रंग के कार्टून मे 50-50 पाव देशी प्लेन, 2 नग बियर, 1 नग अंग्रेजी शराब कुल 93 लीटर की शराब मिली उक्त अवैध शराब की कीमत करीबन 31 हजार 800 रुपए की जप्ती कर आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

- Advertisement -

55 लीटर शराब हुई जप्त।

देहात भ्रमण के दौरान मझौली पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की दो व्यक्ति मोटर सायकल से भारी मात्रा में अवैध शराब विक्रय हेतु लेकर जा रहे हैं। सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर पुलिस ने देखा तो मोटरसाइकिल लेकर एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया जिसे रोकने का प्रयास किया गया तो वह शराब से भरी बोरी को फेंककर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया जो बोरी खोलकर तलाशी ली गई जिसके अंदर से 300 पाव में देशी प्लेन, 8 पाव अंग्रेजी शराब कुल 55 लीटर कीमती 16800 रखी होनी पाई गई। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।

5 किलो गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार।

पोड़ी चौकी पुलिस को 20 अक्टूबर
को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम ताल (मप्र-छत्तीसगढ़ की सीमा) मवई नदी पुल पर आरोपी सोनू लाल गोस्वामी पिता राजबहोर गोस्वामी 27 वर्ष निवासी गोतरा एवं एक नाबालिग बालक को अपने मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स में एक सफेद झोला में 5 किलो ग्राम गांजा लिए पाया गया। उक्त आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

- Advertisement -

BJPBJP MPCollector SidhiCongressCrime NewsJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark sidhiSidhi bjpSidhi Madhya Pradeshsidhi newsSP sidhiViratvasundharaअपराधपुलिस
Comments (0)
Add Comment