- Advertisement -

- Advertisement -

Sidhi news, घर से लापता हुई युवती का करकटिया पहाड़ मे पेड़ मे लटकता मिला शव चार दिन पहले घर से गायब हुई थी युवती।

- Advertisement -

Sidhi news, घर से लापता हुई युवती का करकटिया पहाड़ मे पेड़ मे लटकता मिला शव चार दिन पहले घर से गायब हुई थी युवती।

- Advertisement -

विराट वसुंधरा सीधी-
घर से चार दिन पहले लापता हुई युवती की करकटिया पहाड़ मे पेड़ मे लटकते हुए शव मिलने से सनसनी फैल गई है।बताया गया है कि घोरबंधा निवासी लाले केवट पिता सोनाराम केवट 40 वर्ष ने भुईमाड़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि मेरी चौथी नंबर की बेटी भगवन्ती केवट 19 वर्ष 19 अक्टूबर को 10 बजे सुबह कहीं बिना बताए चली गई थी जिसके बाद बेटी की सभी जगह पता तलाश किया लेकिन कोई पता नहीं चला, जिसके बाद 21 अक्टूबर को भुईमाड़ थाने में गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराया गया,जहां रविवार को सुबह रामरक्षा जायसवाल ने केशलार सरपंच को फोन करके बताया कि करकटिया पहाड़ में भगवन्ती केवट सिद्धा के पेड़ मे फांसी लगा ली हैं।

मृतक की घर से घटना स्थल की दूरी 100 मीटर से थोड़ी ज्यादा हैं,जिसकी सूचना मृतक के पिता ने भुईमाड़ थाने में दी जिसके बाद भुईमाड़ पुलिस द्वारा मर्ग कायम करते हुए स्थल पर पंहुची,जिसके बाद स्थल पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

- Advertisement -

BJPBJP MPCollector SidhiCongresselection2023Jansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark sidhiMP NEWSSidhi Madhya Pradeshsidhi newssidhi policeSP sidhiअपराधपुलिस
Comments (0)
Add Comment