रीवा में भाजपा के कद्दावर नेता राजेन्द्र शुक्ल को घेरने कांग्रेस पार्टी ने उनके बड़े भाई कांग्रेस नेता विनोद शुक्ल को उतारा मैदान पर।
विराट वसुंधरा
रीवा। मध्य प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव के मतदान की तारीख नजदीक आ रही है वैसे वैसे मध्य प्रदेश के प्रमुख दलों कांग्रेस और भाजपा में स्टार प्रचारकों का आना जाना शुरू हो गया है वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में रीवा जिले की आठों विधानसभा सीट जीतकर इतिहास रच दिया था अब 2023 के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर कांग्रेस भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला नजर आ रहा है रीवा जिले की राजनीति में अपनी खास पहचान बना चुके मंत्री राजेन्द्र शुक्ल को विंध्य क्षेत्र का कद्दवर नेता माना जाता है ऐसे में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मंत्री राजेन्द्र शुक्ल को घेरने के लिए उसके बड़े भाई कांग्रेस नेता विनोद शुक्ला को रीवा जिले का सह प्रभारी बनाकर मैदान में उतार दिया है कांग्रेस कमेटी द्वारा रीवा का सह प्रभारी बनने के बाद कांग्रेस नेता विनोद शुक्ला रीवा पहुंच चुके हैं।
पत्रकार वार्ता का हुआ आयोजन।
विनोद शुक्ल के रीवा आगमन पर जिला कांग्रेस कार्यालय रीवा में अभिवादन स्वागत किया गया, और पत्रकार वार्ता का भी आयोजन किया गया रीवा जिला के सह प्रभारी बनाए जाने के बाद कांग्रेस नेता विनोद शुक्ला ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि रीवा जिला ही नहीं पूरे मध्य प्रदेश में परिवर्तन की लहर चल रही है जनता में भाजपा सरकार के खिलाफ भारी आक्रोश देखा जा रहा है 18 वर्षों में भाजपा सरकार में महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार बढ़ा है अब जनता परिवर्तन चाहती है और कांग्रेस पार्टी को मौका देना चाहती है श्री शुक्ल ने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार कमलनाथ के नेतृत्व में बनने जा रही है और रीवा तथा मऊगंज जिले की सभी आठों विधानसभा सीट कांग्रेस पार्टी जीतने जा रही है।
कांग्रेस ने राजेंद्र शुक्ला को घेरने का किया प्रयास।
जैसा कि रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल का कद भाजपा सरकार में काफी प्रभावशाली माना जाता है मंत्री न रहते हुए भी राजेंद्र शुक्ल को मंत्री ही माना जाता था राजेंद्र शुक्ल की काबिलियत और राजनीति करने की कुशल नीति कांग्रेस पार्टी के लिए बड़ी चुनौती है ऐसे में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने रीवा जिले में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के साथ ही भाजपा नेता राजेन्द्र शुक्ल को घेरने का प्रयास किया है और उनके सगे बड़े भाई कांग्रेस नेता विनोद शुक्ला को रीवा कांग्रेस कमेटी का सह प्रभारी बनाया है कांग्रेस पार्टी को यह अनुमान है कि विनोद शुक्ला को विधानसभा चुनाव के दौरान मैदान में उतार कर उनके छोटे भाई भाजपा रीवा प्रत्याशी राजेंद्र शुक्ल के प्रभाव को कम किया जा सकता है।