- Advertisement -

- Advertisement -

MP news, ब्यौहारी में सीएम श्री शिवराज की सभा भाजपा प्रत्याशी श्री शरद कोल के लिए करेंगे वोट की अपील।

- Advertisement -

ब्यौहारी में सीएम श्री शिवराज की सभा भाजपा प्रत्याशी श्री शरद कोल के लिए करेंगे वोट की अपील।

ब्योहारी विधान सभा क्षेत्र के ग्राम आमडीह मे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान चुनावी सभा को करेंगे संबोधित।

विराट वसुंधरा

- Advertisement -

शहडोल। भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी विनय केवट ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिँह चौहान इन दिनों अपने प्रत्याशियों को जिताने हेतु पूरे प्रदेश में तूफ़ानी रफ़्तार से चुनावी सभाए कर रहे हैं। एक दिन मे वह प्रदेश के कई कई जिलों का दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी मे 5 नवम्बर दिन रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिँह चौहान शहडोल जिले के ब्योहारी विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आमडीह मे चुनावी सभा को सम्बोधित करने आ रहे हैं। वह पहले भोपाल से जबलपुर विमान से पहुंचेंगे, उसके बाद वहाँ से उमरिया जिले कें चँदिया मे आयोजित चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे। तत्पश्चात हेलिकॉप्टर से शहडोल जिले के ब्योहारी पहुंचेंगे।

श्री चौहान ब्योहारी विधान सभा क्षेत्र के ग्राम आमडीह मे आयोजित चुनावी सभा मे शामिल होंगे और भाजपा प्रत्यासी श्री शरद कोल के पक्ष मे मतदाताओं से मतदान करने की अपील करेंगे।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की यह चुनावी सभा जिले में 40 मिनट की रहेगी 12 बजे सीएम शिवराज पहुंचेंगे और 12:40 में यहां से सीधी जिले के मझौली के लिए रवाना हो जाएंगे।

भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री कमल प्रताप सिंह जी ने बताया है कि माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के ब्यौहारी विधान सभा क्षेत्र के ग्राम आमडीह मे दौरे को लेकर पूर्व से ही सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है भाजपा जिला अध्यक्ष श्री कमल प्रताप सिंह ने पार्टी के सभी पदाधिकारी जेस्ट श्रेष्ठ वरिष्ठ कार्यकर्ताओं एवं आम जनमानस से कार्यक्रम सभा स्थल पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

- Advertisement -

BJPBJP MPChief Minister Shivraj Singh ChouhanCongresselection2023MP NEWSShahdol
Comments (0)
Add Comment