सहायक निर्वाचन अधिकारी सहित अन्य कई फर्जी आईडी के साथ बहुरूपिया को सीधी कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार।
फार्च्यूनर गाड़ी में हूटर बजाकर भाग रहा था आरोपी चेकपोस्ट पर पुलिस ने पकड़ा
विराट वसुंधरा
सीधी-कोतवाली पुलिस ने बीती रात चेकिंग के दौरान एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। कोतवाली पुलिस ने एक फारचूनर वाहन को रोककर जब उसकी तलासी ली तो बड़ा राज खुल गया। इस संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक उपाध्याय ने बताया कि विधानसभा चुनाव के चलते लागू आदर्श आचार संहिता के पालनार्थ वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही हैं इसी अभियान के तहत बुधवार को एसएसटी प्वाइंट नम्बर 3 देवघटा में हूटर बजाते हुए आ रही फारनूचर गाड़ी को रोका, उसकी तलासी ली तो चौकाने वाले दस्तावेज उसके अंदर से मिले। उक्त वाहन को चला रहा व्यक्ति तरुण सिंह चौहान पिता उपेन्द्र सिंह चौहान निवासी भोपाल जंहागीराबाद भोपाल का बताया गया है।
विभिन्न पदों के मिले आइडी कार्ड।
पुलिस के अनुसार उसके पास से विभिन्न पदों के फर्जी आईडी कार्ड जप्त किए गए है। कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसएसटी टीम-3 देवघटा के चेकपोस्ट में 8 नवंबर को रात्रि कालिन समय 10:15 बजे चेकिंग के दौरान एक वाहन तेज रफ्तार में हूटर बजाता हुआ आया जिसका वाहन क्रमांक एमपी- 04 एसपी 5000 कमर्जी पटपरा की तरफ से सीधी की ओर जा रही थी जिसको रोकने पर वाहन चालक से पूछताछ किया गया जिसमें उनके द्वारा अपना नाम तरूण सिंह चौहान पिता उपेन्द सिंह चौहान निवासी भोपाल पेशा डाक्टर एवं ठेकेदार बताया गया एवं उक्त वाहन की चेकिंग की गई चेकिंग के दौरान कई परिचय पत्र पाये गये जिसमें एक मप्र शासन कलेक्टर आफिस रीवा में उपखण्ड दण्डाधिकारी के रूम में पाया गया एवं बैग की चेकिंग की गई। जिसमें भिन्न तरह के आईडी कार्ड पाये गये जो कि उपेन्द्र सिंह चौहान मप्र शासन कार्यालय कलेक्टर आफिस विदिशा मप्र एआरओ तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी दर्ज था। प्रथम दृष्टया उक्त तरूण सिंह चौहान द्वारा आदर्श आचार संहिता के दौरान फारच्यूनर वाहन में फर्जी आईडी कार्ड रखकर लोगो के साथ छल-धोखा करने के आरोप में तरूण सिंह चौहान के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने 417,419 एवं 190(2) मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
इनका कहना हैं-
एसएसटी पाइंट-3 देवघटा में बुधवार देर रात चेकिंग के दौरान हूटर बजाते आ रही एक फारच्यूनर गाड़ी को जप्त किया गया है। जप्त किये गए वाहन ने आरोपी चालक के द्वारा कूट रचित तरीके से तैयार किये गए कई राजपत्रित पदों के फर्जी आईडी कार्ड भी पाये गए है। विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
अभिषेक उपाध्याय,
टीआई कोतवाली सीधी