- Advertisement -

- Advertisement -

मनगवां कांग्रेस प्रत्याशी और कांग्रेस नेताओं के साथ हुई मारपीट को लेकर भाजपा प्रत्याशी इंजी नरेंद्र प्रजापति ने दिया जवाब।

- Advertisement -

मनगवां कांग्रेस प्रत्याशी और कांग्रेस नेताओं के साथ हुई मारपीट को लेकर भाजपा प्रत्याशी इंजी नरेंद्र प्रजापति ने लगे आरोपों का दिया जवाब।

विराट वसुंधरा

रीवा जिले के मनगवां विधानसभा क्षेत्र की कांग्रेस प्रत्याशी बबिता साकेत और कांग्रेस नेताओं के साथ मतदान से पहले रात में पुलिस द्वारा की गई मारपीट के आरोपों की भाजपा प्रत्याशी इंजी नरेंद्र प्रजापति ने बताई वजह लगे आरोपों को किया खारिज, ज्ञात हो कि 16 और 17 नवंबर की दरम्यानी रात नईगढी़ थाना क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी बबीता साकेत और कांग्रेस नेताओं के साथ पुलिस द्वारा मारपीट की गई थी कांग्रेस नेताओं का आरोप था कि भाजपा प्रत्याशी इंजीनियर नरेंद्र प्रजापति द्वारा शराब और रुपए जनता को बांटे जा रहे थे इस घटना की शिकायत पुलिस को कांग्रेस प्रत्याशी बबिता साकेत द्वारा दी गई और मौके पर कई कांग्रेसी नेता पहुंचे थे जहां भाजपा प्रत्याशी के इशारे पर पुलिस द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी बबिता साकेत और कांग्रेस नेताओं के साथ मारपीट किए जाने का आरोप लगाया गया था।

- Advertisement -

कांग्रेस नेताओं की गाड़ी में पाए गए झंडा पोस्टर।

इस मामले को लेकर मनगवां विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी इंजीनियर नरेंद्र प्रजापति ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा उनकी गाड़ी जबरन रोकी गई थी और पुलिस को शराब और रुपए बांटने की सूचना दी गई थी मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की गई गाड़ी से कुछ नहीं निकला इसी दौरान जब कांग्रेस के नेताओं के गाड़ी की जांच की गई तो उसमें पोस्टर झंडा पाए गए गाड़ी में रखे सूटकेस को जब पुलिस ने खोलना चाहा तो कांग्रेस नेताओं ने विरोध किया इसी दौरान पुलिस और उनके बीच कहा सुनी हुई और पुलिस ने मारपीट की है इस घटना को लेकर किसी भी तरह से उनके द्वारा ना तो शराब और रुपए बंटे गए थे और ना ही पुलिस द्वारा मारपीट करवाई गई। कांग्रेस नेताओं द्वारा लगाए गए झूठे आरोप और फिर नेताओं और पुलिस के बीच हुई बहसबाजी घटना का कारण बना था।इंजीनियर नरेंद्र प्रजापति ने कहा कि मेरे ऊपर कांग्रेस नेताओं द्वारा लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं।

ईवीएम मशीन में नहीं की जा सकती छेड़छाड़।

उन्होंने कहा कि मनगवां क्षेत्र सहित रीवा और मऊगंज जिले की सभी 08 विधानसभा क्षेत्र में भाजपा भारी मतों से चुनाव जीत रही है इसी को लेकर कांग्रेस नेताओं में बौखलाहट है और झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। कांग्रेस नेताओं द्वारा की जा रही ईवीएम की रखवाली को लेकर इंजी नरेंद्र प्रजापति ने कहा कि ईवीएम में किसी तरह से छेड़खानी संभव ही नहीं है प्रशासन की कड़ी निगरानी में मशीने कैद है यह अच्छी बात है कि कांग्रेस पार्टी और अन्य दलों के नेता भी ईवीएम की सुरक्षा में तैनात है।

- Advertisement -

BJPBJP and CongressBJP MPChief Minister Shivraj Singh ChouhanCollector rewaCongresselection2023Eng Narendra PrajapatiHINDI NEWS REWAJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark rewaMangawaViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment