झोलाछाप डॉक्टर के दांत उखाड़ने से महिला को हुआ कैंसर जबलपुर में चल रहा इलाज।
समाजसेवी रमाकांत त्रिपाठी की पहल पर अवैध क्लीनिक में हुई छापामार कार्रवाई रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र की घटना।
जांच टीम गठित होते ही झोलाछाप डॉक्टरों के क्लिनिको में छापा मार कार्यवाही शुरू।
विराट वसुंधरा
रीवा। जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर कर्चुलियान अंतर्गत ग्राम पंचायत पहड़िया से है जहां आज राधा मोहन साकेत निवासी पहाड़िया थाना रायपुर कर्चुलियान और समाजसेवी जनपद सदस्य रमाकांत त्रिपाठी नाहर निवासी पडरा की शिकायत पर सी एम एच ओ रीवा डॉक्टर के एल नामदेव द्वारा गत दिवस 28 नवंबर को गठित की गई जांच टीम के द्वारा आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर कर्चुलियान अंतर्गत ग्राम पहड़िया में झोलाछाप बंगाली डॉक्टर ब्रोशर विश्वास के क्लीनिक में छापा मार कार्यवाही की गई लेकिन उक्त डाक्टर क्लीनिक एवं घर में ताला बंद करके फरार था लगता है जांच टीम के आने की भनक उसे लग गई थी, वही अगली कड़ी में रायपुर कर्चुलियान में पुरानी बाजार मे अनुसूचित जाति नवीन भवन जूनियर कन्या छात्रावास के सामने अवैधानिक तरीके से कई वर्षों से झोलाछाप अपात्र डॉक्टर समद विश्वास द्वारा चलाई जा रही क्लीनिक को जांच टीम द्वारा सीज कर दिया गया है यह कार्यवाही डॉक्टर अनुराग शर्मा जिला छय अधिकारी जिला रीवा श्री सोनू दहायत शाखा प्रभारी लिपिक स्थानीय कार्यालय रीवा द्वारा सामाजिक कार्यकर्ता रमाकांत त्रिपाठी और ग्रामीण जनों की उपस्थिति में की गई है।
यह है पूरा मामला
घटना को लेकर बताया गया कि 6 माह पूर्व पहड़िया तिराहे में झोलाछाप बंगाली डॉक्टर ब्रोशर विश्वास के द्वारा संचालित क्लीनिक में दांत की दावा करने गई पिंकी साकेत पति राधा मोहन साकेत निवासी पहड़िया के दांतों को पूरा खराब बताकर बंगाली डॉक्टर ब्रोसर विश्वास के द्वारा जबरन दो दांत उखाड़ दिए गए थे। जिससे पीड़िता का जबड़ा सहित उखड़ गया था जिससे पिंकी साकेत को कैंसर हो जाने पर वर्तमान में दुबे सर्जिकल डेंटल हॉस्पिटल जबलपुर में इलाज चल रहा है और वह जिंदगी व मौत से जूझ रही है पिंकी साकेत के पति ने बताया की डॉक्टर विश्वास ने पैसे की लालच में दो-तीन महीने गुमराह करके दवाई करता रहा लाखों रुपए पीड़ित महिला से फीस के रूप में ले भी लिया लेकिन जब कोई फायदा नहीं हुआ तो किसी की सलाह पर जबलपुर में पीड़िता को दिखाया गया तो जबलपुर हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने बताया कि दांत उखाड़ने की वजह से जबड़ा सहित उखड जाने के कारण कैंसर हो गया है।
पीड़िता के पति ने बताई व्यथा
पीड़िता के पति ने बताया कि उक्त अपात्र डॉक्टर के विरुद्ध कार्यवाही की शिकायत मेरे द्वारा पुलिस अधीक्षक रीवा को 29/ 9 /2023, तहसीलदार रायपुर कर्चुलियान को 4/ 10/ 2023 एवं कमिश्नर रीवा को 16/.10/.2023 थाना रायपुर कर्चुलियान को 19/ 9 /2023, कलेक्टर रीवा को 3/.10./2023 को की गई थी तब भी कोई कार्यवाही नहीं हुई।
समाजसेवी रमाकांत त्रिपाठी की पहल पर हुई कार्रवाई।
समाजसेवी रमाकांत त्रिपाठी नाहर को यह बात बताई और उन्होंने सभी आवेदनो को संलग्न करके जिला कलेक्टर रीवा एवं सीएमएचओ रीवा को 28/ 10 /2023 को दोषी डॉक्टर के विरुद्ध कार्रवाई करने व जिले भर जितने भी अवैधानिक तरीके से झोलाछाप डॉक्टरों की क्लीनिके चल रही है उस पर कार्यवाही करने हेतु आवेदन दिया गया और तत्काल सी एम एच ओ रीवा द्वारा डॉ अनुराग शर्मा जिला छय अधिकारी जिला रीवा, खंड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर कर्चुलियान, श्री सोनू दहायत शाखा प्रभारी लिपिक स्थानीय कार्यालय रीवा को जांच टीम में शामिल कर आज जांच हेतु भेजा गया और उक्त कार्रवाई हुई है।