- Advertisement -

- Advertisement -

MP News, MP में लाडली बहना योजना के बंद होने की चल रही खबरों के बीच आई बड़ी अपडेट।

- Advertisement -

MP News, MP में लाडली बहना योजना के बंद होने की चल रही खबरों के बीच आई बड़ी अपडेट।

अपात्र होने पर लाड़ली बहना योजना का लाभ लिया तो होगी कार्रवाई सरकार ने 15 दिन के अंदर करें परित्याग।

विराट वसुंधरा
भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लाड़ली बहना योजना के बंद होने की अटकलों के बीच अब बड़ी खबर आ रही है कि अपात्रों के लाभ लेने पर सरकार कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है बताया गया है कि शासन द्वारा तय किए गए मापदंड पर यदि अपात्र लोगों द्वारा लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ उठाया जा रहा है तो सावधान हो जाएं क्योंकि मध्यप्रदेश शासन ऐसे अपात्र लोगों को 15 दिन में लाभ का परित्याग करने का समय सीमा तय कर दिया है। ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है। हालांकि अभी तक शासन स्तर से ऐसे कोई निर्देश जारी नहीं किए गए हैं वावजूद इसके लाडली बहना योजना का लाभ यदि अपात्र लोग ले रहे हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी और अनुचित तरीके से योजना का लाभ लेने वालों से सरकार द्वारा वसूली की जा सकती है।

शिवराज की लाडली बहना योजना।

- Advertisement -

मध्य प्रदेश में मार्च 2023 में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहना योजना की शुरुआत की थी। 15 मार्च के बाद योजना के फॉर्म भरना शुरू हुए। इसमें पहले एक हजार रुपए और बाद में 1250 रुपए लाड़ली बहनों को दिए जा रहे है जो बढ़ाकर 3 हजार रुपए तक दिये जाने का वादा किया गया है लाडली बहना योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं से नियम शर्तों के अनुसार स्वेच्छा से स्वप्रमाणित आवेदन भरवाएं गए थे। जिसमें अब करीब 1.31 करोड़ महिलाओं को योजना का लाभ दिया जा रहा है।

अपात्र लोगों द्वारा भी लिया जा रहा लाभ।

लाडली बहना योजना का लाभ लेने वालों में कई आंगनवाड़ी सहायका, कार्यकर्ता, समस्त अध्यक्षक/ सचिव स्व सहायका समूह के सदस्य पेंशनर्स भी है जो अनुचित तरीके से लाडली बहना योजना का लाभ ले रहे हैं। इसको लेकर महिला बाल विकास विभाग मध्यप्रदेश के निर्देश पर प्रदेश के समस्त परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग मध्यप्रदेश की तरफ से आदेश जारी कर उनको योजना के लाभ का परित्याग करने के निर्देश दिए गए है जो 15 दिवस में ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी भी दी गई है हालांकि शासन की तरफ से लाड़ली बहना योजना का अपात्र लोगों के लाभ लेने पर कोई कार्रवाई करने संबंधी कोई निर्देश जारी नहीं किए गए हैं। एक अधिकारी ने नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर बताया कि लाभ ले रहे लोगों को परित्याग करने का विकल्प दिया गया है। वह स्वेच्छा से योजना का परित्याग कर सकते है।

लाडली बहना योजना का लाभ लेने की शर्ते।

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी योजना लाड़ली बहना योजना की लोकप्रियता मध्यप्रदेश ही नहीं देश के दूसरे राज्यों तक चर्चित है मध्यप्रदेश में शासन स्तर से लाडली बहना योजना की पात्रता के लिए शर्ते है कि इनकम टैक्स के दायरें में ना आते हो, संयुक्त परिवार में पांच एकड़ से ज्यादा जमीन ना हो, परिवार में कोई भी एक व्यक्ति सरकारी नौकरी में नहीं हो, चार पहिया वाहन ट्रेक्टर को छोड़कर ना हो, पूर्व सांसद-विधायक, पंचायत सदस्यों की पत्नी ना हो यदि ऐसा कोई भी पद दायित्व और लाभ से जुड़े हैं तो तत्काल लाडली बहना योजना से परित्याग करें अन्यथा आने वाले समय में अनुचित तरीके से लिए गए लाभ की रिकवरी करेगी।

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaCM Dr mohan yadavCollector rewaCongresselection2023HINDI NEWS REWAJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark minister MPLadli bahana YojanaMP governmentMP NEWSRajendra ShuklaViratvasundharaमध्यप्रदेशमध्यप्रदेश महिला बाल विकास विभागमध्यप्रदेश शासनलाडली बहना योजना
Comments (0)
Add Comment