- Advertisement -

- Advertisement -

MP news, कांग्रेस नेता सेमरिया विधायक अभय मिश्रा का एक और कारनामा आया सामने जमीन के सौदे में धोखाधड़ी करने का लगा आरोप।

- Advertisement -

MP news, कांग्रेस नेता सेमरिया विधायक अभय मिश्रा का एक और कारनामा आया सामने जमीन के सौदे में धोखाधड़ी करने का लगा आरोप।

शराब माफिया का तमगा हासिल कर चुके अभय मिश्रा का भू माफिया के रूप में सामने आया मामला रुपए लेकर प्रापर्टी का किया सौदा और अब दूसरे को बेंच दी प्रापर्टी।

 

भोपाल। हम बात कर रहे हैं एक ऐसे कांग्रेस नेता की जो रीवा जिले के सेमरिया विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं अभी विधानसभा चुनाव के दौरान टिकट खरीदने और वोट के लिए पानी की तरह रुपए बहाकर वोट खरीदने के चर्चे चल ही रहे हैं कि कांग्रेस नेता अभय मिश्रा का एक और नया कारनामा सामने आ गया है,बताया गया है कि रीवा जिले के सेमरिया विधायक कांग्रेस नेता अभय मिश्र ने अपने पुराने परिचित विमलेश मिश्र जो सीधी जिले के रामपुर नैकिन के निवासी हैं।

उनको अभय मिश्रा ने 4 साल पहले भोपाल की जमीन 68 लाख में बेच दी थी लेकिन रजिस्ट्री नहीं कराई थी पीड़ित विमलेश मिश्र कुछ दिनों पूर्व विधानसभा चुनाव के दौरान अभय मिश्रा के पास आए थे उस दौरान विधानसभा चुनाव का हवाला देते हुए अभय मिश्रा ने दस्तखत नहीं किए थे अब अभय मिश्र ने उसी जमीन को दूसरी पार्टी को चार साल बाद डेढ़ करोड़ में बेच दिया है, कांग्रेस नेता अभय मिश्रा से पीड़ित विमलेश मिश्रा ने बताया कि रीवा जिले के सेमरिया विधायक अभय मिश्रा ने एक जमीन के मामले में धोखाधड़ी की है जिसकी शिकायत भोपाल के रातीबड़ थाने में फरियादी विमलेश मिश्रा निवासी सूर्य नगर भोपाल के नाम से की है।

- Advertisement -

प्रापर्टी सौदा के बाद हुई बेइमानी।

शिकायतकर्ता विमलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि सेमरिया विधायक अभय मिश्रा ने बरखेड़ी कलां तहसील हुजूर जिला भोपाल वार्ड क्रमांक 31 की जमीन जो कि 11 हजार वर्गफिट थी, उसका मुझसे सौदा किया सौदा करने के बाद पैसे की जरूरत बताकर उन्होंने हमसे नगद और खाते से कई बार अब तक में 68 लाख रुपए ले चुके हैं। यह राशि उन्होंने अपने खाते के अलावा उदित वर्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड, नयन मिश्रा के नाम पर ली है वर्ष सितंबर 2019 से लेकर अब तक 68 लाख रुपए ले चुके हैं। कई बार उन्होंने रजिस्ट्री कराने के लिए रजिस्ट्रार आफिस भी गए लेकिन आवश्यक कार्य बताकर रजिस्ट्री कराए बिना ही चले गए और रजिस्ट्री कराए जाने को लेकर उनके द्वारा लगातार टालमटोल किया गया और अब अपने वादे से मुकर गए।

खरीदी गई संपत्ति पर कब्जा करने पहुंचे गुण्डे।

पीड़ित विमलेश मिश्रा ने बताया कि उनकी खरीदी गई कब्जे दखल की प्रोपर्टी पर 29 नवंबर 2023 को कुछ गुंडे आए और उनके सुरक्षाकर्मियों के साथ गाली गलौज कर उसे बाहर करने की कोशिश की तब से लेकर फरियादी डरा हुआ है इसके बाद फिर तीन दिन पहले कई गुंडे जमीन पर कब्जा करने पहुंचे और कब्जा करने का प्रयास किया गया जिसकी सूचना पीड़ित फरियादी द्वारा थाने को दी गई। इसके बाद भोपाल पुलिस कमिश्रर, कलेक्टर और एसपी से भी शिकायत की जा चुकी है।

- Advertisement -

Bhopal spBJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaCM Dr mohan yadavCollector BhopalCollector rewaCollector Sidhielection2023HINDI NEWS REWAindian national CongressJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark rewaJansampark sidhiKp TripathiMP governmentMP NEWSRajendra SharmaRajendra ShuklaSemariyaSidhi Madhya Pradeshsidhi newsViratvasundharaअपराधपुलिस
Comments (0)
Add Comment