MP news- तंत्र-मंत्र जादू-टोना भले ही करना पड़े हर हाल में BAP की लोकसभा चुनाव जीतने की तैयारी।
भोपाल: मध्यप्रदेश की राजनीति में अचानक चर्चा का विषय बन चुके आदिवासी वर्ग के लिए लिए संघर्ष करने वाले कमलेश्वर डोडियार की पहचान पहले कुछ खास नहीं थी लेकिन 3 दिसंबर को सामने आई जब मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने पर माननीय बन गए और रातों रात शुर्खियों में छा गए सबसे खास बात यह है कि कमलेश्वर डोडियार न तो सूबे में सत्तारूढ़ होने वाली भारतीय जनता पार्टी और न ही मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस से कोई ताल्लुक रखते हैं बल्कि BAP यानी भारत आदिवासी पार्टी के नेता हैं यह पार्टी मध्य प्रदेश में कुछ खास नहीं है बल्कि राजस्थान की नई नवेली भारत आदिवासी पार्टी के रूप में जानी जाती है और रतलाम जिले की सैलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक हर्ष विजय गेहलोत को 4 हजार 618 वोटों से हराकर कमलेश डोडियार ने मध्य प्रदेश की राजनीति में नई पहचान बना दी है अब उनकी नजर आगामी लोकसभा चुनाव पर है।
BAP की लोकसभा चुनाव पर नजर
भारत आदिवासी पार्टी के नेता कमलेश डोडियार की विधायक बनने के बाद अब लोकसभा चुनाव पर उनकी निगाहें टिक गई हैं वो कहते हैं कि चाहे तंत्र-मंत्र जादू टोना कुछ भी करना पड़े, या कुछ भी करना पड़े हर हाल में लोकसभा चुनाव जीतना है अपने समर्थकों के बीच काफी प्रभावशाली पहचान बना चुके कमलेश्वर डोडियार लोगों से कहते हैं आपका जहां पसीना टपकेगा वहां मैं खून बहा दूंगा लेकिन हर हाल में रतलाम लोकसभा का चुनाव जरुर जीतेंगे सिवनी जिले के केवलारी में आयोजित कार्यक्रम में डोडियार उपस्थित जनसमूह से बोले कि गोंडवाना इलाके के आप लोगों का जहां पसीना टपकेगा वहां आपका विधायक कमलेश्वर डोडियार खून बहा देगा, इतना याद रखना हमें हर हाल में अब लोकसभा चुनाव जीतना है।
मैं लोभी लालची नहीं हूं।
कमलेश डोडियार ने जनता से कहा कि मध्यप्रदेश विधानसभा सदन में भी आपकी आवाज डंके की चोट पर उठाऊंगा, क्यों कि मेरे क्षेत्र की जनता ने मुझे पूरा समर्थन किया है। मैं लोभी लालची नहीं हूं। सरकार मंत्री बनाए या ना बनाए उससे कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं विधायक बनकर आया हूं, मेरे इलाके के लोगों ने बहुत समर्थन किया है आपकी दुआएं अगर बनी रहीं तो हो सकता है हमारे पश्चिमी मध्य प्रदेश में लोकसभा की तीन सीटें आती हैं, हो सकता हैं समाज के तीन लोकसभा सदस्य दिल्ली जा सकते हैं’।