- Advertisement -

- Advertisement -

MP news- इंदौर और जबलपुर में कोराना के नए वेरिएंट ने दी दस्तक हो जाएं सावधान कोविड-19 को लेकर सरकार का आदेश जारी।

- Advertisement -

MP news- इंदौर और जबलपुर में कोराना के नए वेरिएंट ने दी दस्तक हो जाएं सावधान कोविड-19 को लेकर सरकार का आदेश जारी।

भोपाल कोरोना का वायरस का नया वेरिएंट अब मध्यप्रदेश के इंदौर और जबलपुर तक पहुंच गया है कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए बुधवार को मध्य प्रदेश सरकार की ओर से आदेश जारी किए गए हैं. सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक प्रदेश में टीटीटी की रणनीति के तहत टेस्ट, ट्रैक और ट्रीटमेंट का पालन करते हुए व्यापक रूप से योजनाबद्ध तरीके से पहले की तरह संभावित रोगियों की जल्द पहचान और तुरंत इलाज की प्रक्रिया का पालन किये जाने के आदेश दिए गए हैं कोरोना के तुरंत नियंत्रण के लिए पर्याप्त ऑक्सीजन सर्पोटेड बेड, आईसीयू बिस्तर, वेंटिलेटर समेत सभी सुविधाएं सुनिश्चत किए जाने के आदेश दिए गए हैं. बता दें कि मालदीव की यात्रा के बाद गृह नगर इंदौर लौटे एक ही परिवार के दो लोग हफ्ते भर के भीतर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

- Advertisement -

इसी तरह जबलपुर में भी एक मामला सामने आया है जहां जबलपुर के नर्मदा रोड में रहने वाली 69 वर्षीय बुजुर्ग महिला अपनी बेटी के साथ कुछ दिनों पहले नार्वे घूमने गई थी। तीन दिन पहले महिला जबलपुर स्थित गौरीघाट अपने घर लौटी थी इस दौरान महिला बीमार पड़ी तो मेडिकल में उनका सैंपल लिया गया। महिला का पहला सैंपल पॉजिटिव निकला है।

इसके पहले इंदौर में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए लोगों में एक 33 वर्षीय महिला और एक 38 वर्षीय पुरुष शामिल हैं दोनों मरीज एक-दूसरे के नजदीकी रिश्तेदार हैं और कुछ दिन पहले मालदीव की यात्रा से लौटे थे. उनमें सर्दी-खांसी के लक्षण पाए गए. दोनों की हालत ठीक है।

संक्रमित पाए गए लोगों की जांच करने नमूने पूर्ण जीनोम अनुक्रमण जांच के लिए भोपाल के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भेजे गए हैं ज्ञात हो कि देश में कोरोना वायरस के नये जेएन.1 स्वरूप का पहला मामला आठ दिसंबर को केरल में सामने आया था स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी लोगों से आह्वान किया जा रहा है कि अगर कोरोना जैसे लक्षण पाए जाते हैं तो वह नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाकर अपनी जांच जरूर कराये।

- Advertisement -

BJPBJP MPChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavHealth department MPHINDI NEWS REWAJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark minister MPKovid -19MP governmentMP NEWSViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment