MP news, नवगठित मैहर जिले के छात्रों ने तबला वादन में गिनीज बुक में दर्ज कराया नाम।
विंध्य क्षेत्र में प्रतिभा की कमी नहीं है फिर चाहे प्रतियोगी परीक्षा हो या कला प्रस्तुति हम बात कर रहे हैं सतना से अलग होकर नवगठित मैहर जिले की जहां विगत दिनों ग्वालियर में आयोजित हुए 99वें तानसेन समारोह में हुए 7 कार्यक्रमों में 1500 तबला वादको द्वारा एक साथ तबला वादन प्रस्तुत कर ताल दरबार में अपनी प्रतिभा की प्रस्तुति दी इस कार्यक्रम में 1500 तबला वादकों ने एक साथ प्रस्तुति देकर विश्व रिकॉर्ड बनाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया है
उक्त आयोजन में मैहर के संगीत महाविद्यालय के टीचर अनिल जायसवाल के मार्गदर्शन में उनके सीनियर छात्रों में आर्यनमिश्रा, आलोक मिश्रा, रितेश शिवहरे, रंजीत पटेल, तथा उनके साथी भी सम्मिलित हुए थे और तानसेन समारोह में भाग लेकर गिनीज बुक में नाम दर्ज कराया और विंध्य क्षेत्र सहित मैहर जिले का नाम नाम रौशन किया इसके साथ ही अपने माता-पिता तथा गुरुजनो का गौरव बढ़ाया है सफल हुए चारों छात्र संगीत महाविद्यालय मैहर के छात्र हैं तबला वादन में मैहर जिले का नाम रौशन करने वाले छात्रों को उनके इस रिकॉर्ड उपलब्धि पर शिक्षकों रिश्तेदारों समाजसेवियों और आम जनों ने शुभकामनाएं प्रेषित की है।