- Advertisement -

- Advertisement -

Rewa news- ऑन ड्यूटी हृदयाघात से मृतक हुए सैनिक को नहीं मिला राजकीय सम्मान सैन्य सम्मान के साथ हुई अंतिम विदाई।

- Advertisement -

Rewa news- ऑन ड्यूटी हृदयाघात से मृतक हुए सैनिक को नहीं मिला राजकीय सम्मान सैन्य सम्मान के साथ हुई अंतिम विदाई।

पंचतत्व में विलीन हुए सेना के नायब सूबेदार मेवा लाल शर्मा, मौके पर नहीं पहुंचा मऊगंज जिले का स्थानीय प्रशासनिक अमला।

- Advertisement -

मऊगंज जिले के देवतालाब तहसील क्षेत्र के ग्राम झौरा निवासी मेवालाल शर्मा नागालैंड में असम राइफल में नायब सूबेदार के पद पर कार्यरत थे, ड्यूटी के दौरान हृदय गति रुकने से शहीद हो गए थे आज उनका पार्थिव शरीर गृह ग्राम झौरा लाया गया, जहां पर सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई इस मौके पर मृतक सैनिक के परिजन रिश्तेदार और मऊगंज जिले की पूर्व सैनिक संगठन के लोग तो मौजूद थे लेकिन मऊगंज जिला प्रशासन की ओर से पुलिस या अन्य अधिकारी कोई भी सैनिक को अंतिम विदाई देने नहीं पहुंचा जबकि शासन की गाइडलाइन है कि अगर भारतीय सेना का जवान ऑन ड्यूटी अगर मौत होती है आत्महत्या के अलावा तो गॉड ऑफ़ ऑनर दिया जाना चाहिए था।

लेकिन यहां राजकीय सम्मान तो बहुत दूर की बात है मौके पर जनप्रतिनिधि और मऊगंज जिले का स्थानीय प्रशासनिक अमला और पुलिस कहीं नजर नहीं आई मृतक सैनिक को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई देनी तो दूर की बात रही कोई मौके पर पहुंचा ही नहीं इस मामले में पूर्व सैनिक संगठन के पदाधिकारीयों ने जिला प्रशासन के इस कृत्य की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि ऑन ड्यूटी सेना का जवान शहीद हुआ है तो उसे राजकीय सम्मान जिला प्रशासन द्वारा दिया जाना चाहिए था यह बड़ी प्रशासनिक चूक है।

- Advertisement -

armyBJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaCM Dr mohan yadavCollector mauganjCollector rewaCongressGirish GautamHINDI NEWS REWAJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark minister MPJansampark rewaMP governmentMP NEWSRajendra ShuklaViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment