Rewa news, विकसित भारत संकल्प यात्रा में नहीं पहुंचे मनगवां विधायक तो कार्यक्रम से नदारत रहे सक्षम अधिकारी।
रीवा। जिले के मनगवा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विकसित भारत संकल्प यात्रा दिनांक 11 जनवरी 2024 को ग्राम मदरी, सहित ग्राम पंचायत बांस में पहुंची थी ग्राम पंचायतों से हितग्राहियों द्वारा आवास योजना, वृद्धा पेंशन, उज्ज्वला योजना सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर कार्यक्रम किया गया जहां मनगवा विधायक इंजी नरेंद्र प्रजापति की गैर मौजूदगी में मंडल अध्यक्ष सुनील पांडेय ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की है आपको बता दे मनगवा विधानसभा क्षेत्र से नव निर्वाचित विधायक नरेंद्र प्रजापति विधायक प्रशिक्षण होने के कारण भोपाल गए हुए थे जिस कारण कार्यक्रम में भाग नही ले पाए, वही भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ अजय सिंह भी व्यस्तता के चलते ग्राम पंचायत बांस के कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए इस कार्यक्रम में देखने को मिला कि स्थानीय विधायक के न होने से वरिष्ठ अधिकारियों ने मनमानी करते हुए निचले कर्मचारियों के भरोसे विकसित भारत संकल्प यात्रा की जिम्मेदारी सौंप दी थी जिसमें शामिल होने भारी संख्या में ग्रामीण लोग पहुंचे थे वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सरकार के इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होने को लेकर चर्चा होती रही।
कार्यक्रम में प्रभात अग्निहोत्री, ग्राम पंचायत बांस के सरपंच कमलेश पटेल, सामाजिक कार्यकर्ता देवेंद्र तिवारी, रविकांत अग्निहोत्री, भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुनील पांडे, गौरव शुक्ला, पंचायत इंजीनियर प्रवीण पांडे, सहित अन्य जनता मौजूद रही।
कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा दवाई छिड़काव हेतु लाया गया डोन का प्रदर्शन लोगों के बीच किया गया लेकिन इस ड्रोन की कीमत जानने में कृषि विभाग द्वारा बताया गया कि इसकी कीमत 8 लाख है जिस पर 25 से 50 परसेंट तक की सब्सिडी मिल सकती है। इसके बीच भी उपस्थित किसानों द्वारा इस डोन के प्रति अपनी रुचि नहीं दिखाई, चुकी सब्सिडी के बाद भी यह राशि बहुत ज्यादा है ऐसा उपस्थित किसानों द्वारा बताया गया।
आपको बता दे इस समय कृषि विभाग द्वारा इस ड्रोन का जहां-जहां यह यात्रा जा रही है वहां वहां इसका प्रदर्शन किया जा रहा है वैसे देखा जाए तो ड्रोन से यदि दवाई का छिड़काव कृष क्षेत्र में किया जाएगा तो किसान को फायदा है लेकिन किसान की पहुंच से ज्यादा सब्सिडी के बाद भी खरीदारी में रुचि नहीं दिखाई।।