- Advertisement -

- Advertisement -

Rewa news- भीषण ठंड में साइकिल से अयोध्या राम मंदिर जा रहे नरसिंहपुर के राम भक्त बृजेश पटेल।

- Advertisement -

Rewa news- भीषण ठंड में साइकिल से अयोध्या राम मंदिर जा रहे नरसिंहपुर के राम भक्त बृजेश पटेल।

तय करेंगे 700 किलोमीटर का सफर रीवा के क्योटी स्थित चतुर्भुज मंदिर में रात्रि करेंगे विश्राम समाजसेवियों ने किया स्वागत।

रीवा । अयोध्या में बने भव्य श्री राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने भीषण ठंड में साइकिल से अयोध्या राम मंदिर 700 किलोमीटर का सफर तय करके जा रहे नरसिंहपुर के राम भक्त बृजेश पटेल आज रीवा पहुंचे हैं रीवा के क्योटी स्थित भगवान चतुर्भुज मंदिर में रात्रि विश्राम करेंगे रीवा पहुंचे ब्रिजेश पटेल का समाजसेवियों ने भव्य स्वागत किया है।
आपको बता दें कि अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तारीख नजदीक है और 22 जनवरी को हो रहे श्री राम मंदिर लोकार्पण को लेकर राम भक्तों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है श्रद्धालु अलग-अलग तरीके से राम नगरी अयोध्या पहुंचकर अपने भाव को प्रकट कर रहे हैं।

- Advertisement -

कड़ाके की ठंड में निकले यात्रा पर।

रामभक्त बृजेश पटेल अपने दो साथियों के साथ इस कड़ाके की ठंड में साइकिल से अयोध्या के लिए निकल पड़े हैं वो साइकिल से सौ या दो सौ किलोमीटर की यात्रा नहीं बल्कि पूरे 700 किलोमीटर का सफर तय करेंगे उनका नाम बृजेश पटेल है जो मूल रूप से मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर के रहने वाले बताए गए हैं बृजेश पटेल साइकिल से जबलपुर, कटनी, मैहर होते हुए आज रीवा पहुंचें और फिर वहां से अयोध्या के लिए निकलेंगे इस दौरान राम भक्त ब्रजेश पटेल करीब 700 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे और अयोध्या पहुंचकर रामलला के दरबार में हाजिरी लगाएंगे

रीवा जिले में हुआ स्वागत

रामभक्त ब्रिजेश पटेल अभी रीवा जिले के क्योटी पर्यटन स्थल पहुंचे हैं जहां चतुर्भुज मंदिर के पुजारी महावीर प्रताप चतुर्वेदी और भाजपा नेता बृजेश सिंह मंगल ने उनकी साइकिल यात्रा का स्वागत किया है आपको बता दें बृजेश पटेल और उनके साथियों ने साइकिल पर तिरंगा और राम मंदिर का झंडा लगा रखा है हनुमान जी का बड़ा सा झंडा भी उन्होंने साइकिल के ऊपर बांध रखा है जब वो साइकिल से चलते हैं तो ये सभी झंडे फहराते रहते हैं वे तीन लोगों के साथ इस यात्रा पर निकले हैं अपनी यात्रा को लेकर बृजेश पटेल बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं।

 

- Advertisement -

Ayodhya Ram MandirBJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavHINDI NEWS REWAJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark rewaMP governmentMP NEWSViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment