- Advertisement -

- Advertisement -

Rewa news- कलयुगी पुत्र और पुत्रवधू से प्रताड़ित बीमार पिता ने अस्पताल को बनाया ठिकाना वृद्ध ने मीडिया को बताई अपनी दुःख भरी दास्तान।

- Advertisement -

Rewa news- कलयुगी पुत्र और पुत्रवधू से प्रताड़ित बीमार पिता ने अस्पताल को बनाया ठिकाना वृद्ध ने मीडिया को बताई अपनी दुःख भरी दास्तान।

- Advertisement -

रीवा। जिले के एग्रीकल्चर विभाग से सेवानिवृत अधिकारी हालात से मजबूर होकर दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर है वृद्ध के साथ बेटे और बहू नहीं है और ना ही सर छिपाने के लिए छत है ऐसे में अपना इलाज कराने के लिए वृद्ध ने रीवा संजय गांधी अस्पताल को ही अपना ठिकाना बना लिया है लगातार आकस्मिक चिकित्सा विभाग में देखे जाने पर मीडिया के लोगों की नजर गई तो पत्रकारों ने उसे जगाकर पूंछा तो मीडिया के लोगों को वृद्ध ने अपनी पूरी दास्तां बताई कि वह कृषि विभाग में फार्म मैनेजर रहे हैं और अब सेवानिवृत हो गए हैं उन्होंने अपना नाम शंकर भट्टचार्य बताया जो मूलतः पश्चिम बंगाल के निवासी है उनकी एक बेटी है, जिसका विवाह पूर्व में हो चुका है जबकि एकलौता बेटा है जो बेंगलौर की एक नामी कंपनी में जोनल मैनेजर के पद पर पदस्थ है, और उन्हें प्रतिमाह 1 लाख 20 हजार वेतन मिलता है।

जब वह कृषि विभाग में अधिकारी थे तब बेटे के MBA की पढाई के लिए अपना अमहिया स्थित मकान बेच दिया था और किराया के मकान में रहने लगे थे और बेटा एक प्रतिष्ठित संस्थान से एमबीए की एमबीए की पढ़ाई के बाद प्लेसमेंट के लिये बेटा बेंगलौर चला गया और शादी के बाद पत्नी भी अपने साथ ले गया इस दौरान सेवानिवृत वृद्ध किराये के मकान में अपना जीवन गुजारने लगा और बीते वर्ष वृद्ध बीमार हो गया तब अपने बेटे के पास बैंगलोर चला गया, जहां बीमार पिता को बहू और बेटा दोनों अपमानित करने लगे, कुछ दिनों तक तो बीमार वृद्ध ने बेटे के सहारे की प्रत्याशा में अपमान का घूंट पीता रहा लेकिन जब बेटे का दिल नहीं पसीजा, तो बीमार बुजुर्ग रीवा के संजय गांधी अस्पताल आ गया और वहीं अपना ठिकाना बना लिया है वृद्ध ने मीडिया को बताया कि बीमारी ठीक होने के बाद किसी धार्मिक स्थल में अपना ठिकाना बनाकर अपने जिंदगी के आखिरी पल को गुजारेंगे।

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaCM Dr mohan yadavCollector rewaCongressHINDI NEWS REWAJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark rewaViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment