MP news , दर्जन भर आईएएस अफसरों के हुए तबादले डॉ मोहन यादव ने बैठाई अपनी पसंद की टीम।
MP के दर्जन भर आई ए एस अफसरों के हुए तबादले डॉ मोहन यादव ने बैठाई अपनी पसंद की टीम।
मध्यप्रदेश शासन में विभिन्न विभागों के सीनियर आई ए एस अधिकारियों के थोक में स्थानांतरण हुए हैं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पसंदीदा अधिकारियों को इधर-उधर करते हुए नए सिरे से विभागों की कमांशपी है इसके साथ ही गृह विभाग के ACS राजेश राजौरा को उपाध्यक्ष एनवीडीए,जल संसाधन विभाग के ACS का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है वही एस एन मिश्रा को कृषि उत्पादन आयुक्त ,ACS अनुसूचित जनजाति कार्य विभाग अनुसूचित जाति कल्याण विभाग बनाया गया है मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सरकार में एक साथ 12 अधिकारियों को इधर-उधर किया गया है बीते दिन जारी की गई सूची में गृह विभाग के ACS राजेश राजौरा को उपाध्यक्ष एनवीडीए,जल संसाधन विभाग के ACS का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है तो वहीं एस एन मिश्रा को कृषि उत्पादन आयुक्त ,ACS अनुसूचित जनजाति कार्य विभाग अनुसूचित जाति कल्याण विभाग बनाया गया, आईएएस अजीत केसर संचालक आदिम जाति अनुसंधान एवं विकास संस्थान, ACS धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग,पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक कल्याण दिया गया है इसके साथ ही आईएएस संजय दुबे को PS गृह विभाग,ऊर्जा विभाग,नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग बनाया गया है, आईएएस दीपाली रस्तोगी को PS सहकारिता विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग का अतिरिक्त प्रभार मिला है तो वही अमित राठौर को PS वाणिज्यिक कर विभाग बनाया गया है, आईएएस मनीष सिंह को PS वित्त विभाग दिया गय है, आईएएस तरुण कुमार पिथौड़े को संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण ,एमडी राज्य भंडार गृह निगम बनाया गया है।
तो वहीं सबसे चौंकाने वाला नाम शिवराज के करीबी जनसंपर्क डायरेक्टर आशुतोष प्रताप सिंह को मध्य प्रदेश के जनसंपर्क विभाग से हटकर रौशन कुमार सिंह संचालक जनसंपर्क बनाए गए है,आशुतोष प्रताप सिंह पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के करीबी थे। वह लंबे समय से जन संपर्क विभाग में जमे हुए थे। इसके साथ ही गुंचा सनोबर अपर आयुक्त भुअभिलेख एवं स्थाई बंदोबस्था ग्वालियर बनाई गई है वही शीला दाहिमा को उप सचिव सहकारिता विभाग बनाया गया है, इसके साथ ही प्रताप नारायण यादव को प्रबंध संचालक राज्य नागरिक आपूर्ति निगम बनाया गया है।
नई सरकार के गठन के साथ ही पहले कमिश्नर मनीष सिंह को हटाया गया था। वे भी शिवराज सिंह चौहान के खास अधिकारियों में से एक थे। उन्हें भी मंत्रालय से अटैच किया गया है लेकिन अभी तक कोई विभाग नहीं मिला है। अभी आईएएस अधिकारी संदीप यादव जनसंपर्क के कमिश्नर हैं गौरतलब है कि अभी कुछ अहम जगहों पर सीएम मोहन यादव ने अधिकारियों की तैनाती अपने हिसाब से की है।