- Advertisement -

- Advertisement -

MP news, कार सवार युवकों को पिटवाने वाले SDM को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने किया निलंबित।

- Advertisement -

MP news, कार सवार युवकों को पिटवाने वाले SDM को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने किया  निलंबित।

CM मोहन यादव बोले- मध्यप्रदेश में किसी भी तरह से अमानवीय व्यवहार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के बांधवगढ़ में बीते दिनों कार से ओवरटेक करना दो युवकों की भारी पड़ गया था और एसडीएम को युवकों द्वारा एसडीएम और तहसीलदार की गाड़ी को ओवरटेक करना नागवार गुजरा था और फिर अधिकारियों ने गाड़ी का पीछा करने के बाद युवकों की जमकर पिटाई करवा दी थी इस घटना की सोशल मीडिया में वायरल वीडियो के बाद यह खबर सुर्खियों में आ गई तब यह माना जा रहा था कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इस घटना को भी संज्ञान लेते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही करेंगे और ऐसा हुआ भी मुख्यमंत्री ने एसडीएम अमित सिंह को निलंबित करने के आदेश दिए हैं ज्ञात हो कि इससे पहले ड्राइवर से ‘औकात’ पूछने वाले कलेक्टर साहब और फिर किसान को ‘अंडे से निकले चूजे’ कहने वाली तहसीलदार मैडम पर कार्रवाई की जा चुकी थी

- Advertisement -

क्या कहा मुख्यमंत्री ने।

बांधवगढ़ में दो युवकों के साथ सरकारी अधिकारियों द्वारा उनकी मौजूदगी में हुई मारपीट की घटना को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश डॉक्टर मोहन यादव ने एक बार फिर कहां है कि मेरे मध्य प्रदेश में किसी भी तरह से जनता के साथ अमानवीय व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इसके साथ ही उमरिया जिले में 2 युवकों को पिटवाने वाले एसडीएम बांधवगढ़ अमित सिंह को सस्पेंड कर दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि दो युवकों से मारपीट की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. बांधवगढ़ एसडीएम को निलंबित करने के निर्देश दिए गए हैं. मध्यप्रदेश में सुशासन की सरकार है. प्रदेश में आमजन से इस तरह का अमानवीय व्यवहार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

क्या था पूरा मामला

घटना के बारे में बताया गया है कि बांधवगढ़ एसडीएम अमित सिंह सहित कई अधिकारी जा रहे थे और कार सवार दो युवकों ने सरकारी गाड़ी को ओवरटेक किया इसके बाद एसडीएम सहित सरकारी अमला के लोगों ने युवकों का पीछा किया और गाड़ी आगे लगाकर दोनों युवकों के साथ जमकर मारपीट की गई इस घटना का वीडियो वायरल हुआ था अधिकारियों ने युवकों के साथ मारपीट किया और उनकी गाड़ी में भी तोड़फोड़ किया था बांधवगढ़ एसडीएम अमित सिंह के लोगों ने दोनों को बेरहमी से पीटा गया था उनका नाम शिवम यादव और प्रकाश दाहिया बताया गया है इस घटना की सफाई में एसडीएम ने बताया था कि दोनों युवक नशे में थे और तहसीलदार बदसलूकी और अधिकारियों से मारपीट कर रहे थे तब उन्होंने बीच बचाव किया था। लेकिन घटना की गंभीरता को देखते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने एसडीएम को निलंबित करने के निर्देश दिये है।

 

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector UmariaCongressDistrict UmariaJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark minister MPMP governmentMP NEWSRajendra ShuklaSP UmariaViratvasundharaअपराधपुलिस
Comments (0)
Add Comment