- Advertisement -

- Advertisement -

MP news, अब जबलपुर से श्री धाम अयोध्या के लिए चलेगी चार स्पेशल ट्रेन जानिए पहली स्पेशल ट्रेन का समय और रूट संचालन।

- Advertisement -

MP news, अब जबलपुर से श्री धाम अयोध्या के लिए चलेगी चार स्पेशल ट्रेन जानिए पहली स्पेशल ट्रेन का समय और रूट संचालन।

जबलपुर। अयोध्या जाने वाले तीर्थयात्री अब जबलपुर से अयोध्या तक का सफर आसानी से तय कर सकेंगे यात्रियों के लिए मध्यप्रदेश के जबलपुर रेल मंडल चार आस्था स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है जो जबलपुर से इटारसी-भोपाल होकर अयोध्या जाएंगी अयोध्या में प्रभू रामलला के दर्शन करने जाते वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है और जबलपुर रेल मंडल ने यात्रियों को अयोध्या जाने के लिए ट्रेन सुविधा बहाल कर दी है इसके लिए एक नहीं बल्कि रेलवे ने चार स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है जिसके लिए पहली स्पेशल ट्रेन 30 जनवरी को जबलपुर से रवाना होगी, जो जबलपुर से इटारसी, होते हुए भोपाल, बीना और झांसी से प्रयागराज होते हुए अयोध्या जाएगी, बताया गया है कि सामान्य श्रेणी में सफर करने वाले यात्रियों का विशेष ध्यान रखते हुए आस्था स्पेशल ट्रेनों में अधिक से अधिक स्लीपर कोच लगाए जाएंगे।

चलेगी चार स्पेशल ट्रेन

तीर्थ स्थान अयोध्या के लिए मध्यप्रदेश के श्रद्धालुओं को रेलवे बेहतर सुविधा देने जा रही है इसके लिए जबलपुर से पहली आस्था ट्रेन 30 जनवरी को जबलपुर से अयोध्या के लिए रवाना होगी इस स्पेशल ट्रेन में 22 कोच लगाए जाएंगे जिसमें से 20 कोच स्लीपर के लगाए जाएंगे जबलपुर से अयोध्या के लिए रवाना होने वाली दूसरी ट्रेन 13 फरवरी को चलेगी तो वहीं तीसरी 16 फरवरी और चौथी 27 फरवरी को चलाई जाएगी। इन सभी आस्था स्पेशल ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से आइआरसीटीसी को सौंप दिया गया है। इस वजह से ट्रेन में खाने-पीने से लेकर सुरक्षा और सुविधा का जिम्मा भी आइआरसीटीसी का ही होगा।

- Advertisement -

ये रहेगा ट्रेन का रूट

30 जनवरी को चलने वाली ट्रेन- गाड़ी संख्या 02135 जबलपुर-अयोध्या आस्था सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 30 जनवरी को जबलपुर से दोपहर साढ़े तीन बजे रवाना होगी। यह ट्रेन श्रीधाम, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया में रुकेगी। इसके बाद इटारसी, नर्मदापुरम, भोपाल, बीना जंक्शन, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, उरई, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज होते हुए अगले दिन दोपहर 12.55 बजे अयोध्या पहुंचेगी। ट्रेन की वापसी अयोध्या से रात 21.20 बजे होगी, जो इसी मार्ग से होते हुए अगले दिन शाम 19.20 बजे जबलपुर पहुंचेगी।

अधिक से अधिक स्टेशनों को करेगी कवर

जबलपुर मंडल के परिचालन विभाग ने ट्रेनों को चलाने के लिए जिन रूट को तय किया है, उसमें मंडल के अधिक से अधिक रेलवे स्टेशनों को कवर किया गया है, ताकि यात्रियों को अयोध्या जाने और आने के लिए ट्रेन मिल सके। इसमें एक ट्रेन जहां जबलपुर से कटनी-सतना-प्रयागराज जंक्शन होकर चलेगी, जबकि दूसरी ट्रेन जबलपुर से इटारसी, भोपाल, बीना होकर चलेगी। इसमें रेलवे की बजाए आइआरसीटीसी के ही कंडेेक्टर होंगे, जो मेडिकल सुविधा से लेकर अन्य सभी सुविधाओं की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसके अलावा ट्रेन और स्टेशन में यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने की जवाबदारी रेलवे के साथ आरपीएफ-जीआरपी और राज्य सरकारी के साथ समन्वय बनाकर संभाली जाएगी।

- Advertisement -

Ayodhya Ram MandirBJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCongressIndian railwaysJabalpurJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark minister MPMP governmentMP jansampark jabalpurMP NEWSViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment