MP news, शिवराज सिंह चौहान की पहले पदवी और रुतबा गया अब मामा का घर पर शुरू हुआ विवाद।
मध्य प्रदेश में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के बाद भारी बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार तो बनी लेकिन मध्य प्रदेश में चुनाव के खेवनहार शिवराज सिंह चौहान हांसिए पर चले गए
निश्चित तौर पर भारी बहुमत विधानसभा चुनाव में मिलना अकेले भाजपा के बूते नहीं था मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की राजनीतिक जादूगरी को इस मामले में अधिक अंक मिलते हैं क्योंकि अंतिम पांच महीने में विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस से पीछे रही भाजपा को शिवराज सिंह ने एक के बाद एक ऐसी योजनाएं चलाई की मध्य प्रदेश में भाजपा भारी बहुमत के साथ सत्ता पर काबिज हो गई यह बात अलग है कि लगातार पांचवीं बार शिवराज सिंह चौहान को भाजपा ने मुख्यमंत्री नहीं बनाया और उनकी राजनीति चरम सीमा पर पर होते हुए हांसिए पर डाल दिया गया है मध्य प्रदेश में डॉक्टर मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाकर भाजपा की नई सरकार का नए तरीके से कामकाज शुरू कर दिया गया है। मुख्यमंत्री पद और रुतबा जाने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने जिस मकान में अपना ठिकाना जमाया है उसे उन्होंने मामा का घर बनाकर वहीं रह रहे हैं और मामा के घर से ही लोगों से मेल मुलाकात और सभी राजनीतिक गतिविधियां संचालित कर रहे हैं लेकिन अब मामा के घर को लेकर नया मामला सामने आया है।
नेता प्रतिपक्ष ने मामा के घर पर ठोंका अपना दावा।
भोपाल स्थित शिवराज सिंह चौहान के मामा का घर को लेकर नया मामला सामने आ गया है जहां मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर की मांग की है नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को एक पत्र भी लिखा है और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को आवंटित B – 9 बंगले की उन्होंने मांग की है नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि इस बंगले से उनकी बुआ जमुना देवी की यादें जुड़ी हैं इसलिए यह बंगला उन्हें दिया जाए नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र में लिखा कि शासकीय आवास क्रमांक बी-9, 74 बंगला म.प्र. के आदिवासी वर्ग की महान नेता एवं प्रदेश की पहली महिला उपमुख्यमंत्री स्व जमुना देवी को नेता प्रतिपक्ष होने के नाते वर्षों आवंटित रहा था वे आदिवासी समुदाय की नेता होने के साथ-साथ मेरी बुआ भी थी और बचपन से ही इस बी – 9 शासकीय आवास में मैंने उनको दिन-रात प्रदेश के सर्वहारा वर्ग की सेवा में प्राणप्रण से जुटे देखा है भावनात्मक रूप से मेरा इस शासकीय आवास से लगाव भी है अतःआपसे अनुरोध है कि नेता प्रतिपक्ष होने के नाते मुझे उक्त शासकीय
आवास आवंटित कर अनुग्रहित करने का कष्ट करें।
चर्चित हुआ था मामा का घर।
वर्तमान में आवास क्रमांक बी-9, 74 बंगला म.प्र. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आवंटित है जिसे जिसे मुख्यमंत्री पद जाने के बाद जब उन्होंने मुख्यमंत्री आवास छोड़ा तभी इस बंगाल में अपना ठिकाना जमा लिए थे हालांकि इस बंगले में शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व में ही मुख्यमंत्री रहते रंग रोगन और सारी व्यवस्थाएं पूर्व में ही करवाना शुरू कर दिया था जब उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया तब वह अपने इस बंगले में रहने पहुंच गए और इसे मामा का घर नाम देकर कहे थे कि इस बंगले को अब मामा का घर नाम से जाना जाए प्रदेश भर में इस घर को चर्चित कर दिए थे अब इस मामा के घर में नया पेंच सामने आने के बाद फिर चर्चा का विषय बन गया है।