- Advertisement -

- Advertisement -

MP news, फरवरी 2024 से होगी एडल्ट टीबी वैक्सीनेशन की शुरुआत 6 श्रेणी के नागरिकों को लगेगा टीका।

- Advertisement -

 

MP news, फरवरी 2024 से होगी एडल्ट टीबी वैक्सीनेशन की शुरुआत 6 श्रेणी के नागरिकों को लगेगा टीका।

 

भोपाल। टीबी उन्मूलन के लिए फरवरी 2024 से एडल्ट टीबी वैक्सीनेशन की शुरुआत भोपाल जिले में की जा रही है। जिसमें 6 विभिन्न श्रेणी के लोगों को बीसीजी का टीका लगाया जाएगा। इस संबंध में 24 जनवरी को जिला टास्क फोर्स बैठक कलेक्टर सभागृह में आयोजित की गई। जिसमें वयस्क बीसीजी टीकाकरण के लिए कार्ययोजना पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए गए।

- Advertisement -

माननीय प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर वर्ष 2025 तक भारत से टीबी उन्मूलन किया जाना है। इसके लिए वयस्कों में बीसीजी वैक्सीनेशन की शुरुआत की गई है। बच्चों में यह वैक्सीन नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत पहले से ही लगाई जा रही है। मॉडल स्टडीज के अनुसार टीबी वैक्सीनेशन से हर साल टीबी के केसेस को 17% तक कम किया जा सकता है।

 

जिला टास्क फोर्स बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भोपाल श्री ऋतुराज सिंह ने बीसीजी टीकाकरण के लिए प्रचार – प्रसार कर विभिन्न माध्यमों से लोगों को जागरुक कर टीकाकरण के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने निजी अस्पतालों को अभियान में शामिल करने का सुझाव दिया।

इस संबंध में नर्सिंग होम एसोसिएशन से डॉ. रणधीर सिंह द्वारा सहमति दी गई। आरोग्य भारती की ओर से डॉ. अभिजीत देशमुख द्वारा इस अभियान में शामिल होने की पेशकश की गई है। वयस्क टीबी वैक्सीनेशन के लिए 6 विभिन्न श्रेणी के लोगों को सम्मिलित किया गया है। जिसमें ऐसे लोग जिन्हें पिछले 5 सालों में टीबी रही हो, रोगी परिजन जो टीबी रोगी के संपर्क में रहे हो, 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति, धूम्रपान करने वाला व्यक्ति , मधुमेह के मरीज, 18 से कम बीएमआई वाला व्यक्ति शामिल किए गए हैं। टीका लगवाने वालों को कोविन की तर्ज पर टीबी विन पोर्टल से टीकाकरण प्रमाण – पत्र जारी होंगे।

 

जिला टास्क फोर्स बैठक में जिला प्रशासन, जिला पंचायत, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, गांधी मेडिकल कॉलेज, निजी मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग होम एसोसिएशन, फोग्सी, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए ।

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavGovernment of India Directorate of Health ServicesJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshMadhya Pradesh Jansampark Madhya Pradesh AIIMS Bhopal Cmhobhopal #TBTchallenge #TB #BCG #probhopal #TBHaregaDeshJeetega #टीबी #TBMuktBharatMP governmentMP NEWSNarendra Modi PMO India CM Madhya Pradesh Mansukh Mandaviya World Health Organization (WHO) Rajendra Shukla Ministry of Health and Family WelfareViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment