- Advertisement -

- Advertisement -

MP के शहपुरा SDM की रहस्यमई मौत का पुलिस ने किया पर्दाफाश जानिए कौन हैं SDM का बेरहम हत्यारा।

- Advertisement -

MP के शहपुरा SDM की रहस्यमई मौत का पुलिस ने किया पर्दाफाश जानिए कौन हैं SDM का बेरहम हत्यारा।

मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले की शहपुरा एसडीएम निशा नापित की हुई संदेहास्पद मौत पर शहपुरा पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है हत्या के मामले का महज 24 घंटे में पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। जांच में ज्ञात हुआ कि मृतका निशा नापित के पति मनीष शर्मा ने ही तकिये से मुंह दबाकर उसकी हत्या की है एसपी अखिल पटेल के मार्गदर्शन में थाना शहपुरा की पुलिस टीम ने इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया। बालाघाट रेंज के डीआईजी श्री मुकेश श्रीवास्तव ने तत्परता से मामले का खुलासा करने वाले सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को बीस हजार रुपए का नगद इनाम देने की घोषणा की है।

बीते रविवार को करीब चार बजे शहपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मनीष शर्मा ही निशा नापित को लेकर गया था। वहां डॉ. रत्नेश द्विवेदी ने उनकी जांच की तो बताया कि निशा की मौत पहले ही हो चुकी है। हालांकि, उन्होंने कहा कि मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमॉर्टम के बाद ही हो सकेगी। सोमवार को पोस्टमॉर्टम हुआ तो उसमें पता चला कि निशा नापित की हत्या हुई है। इस घटना के बाद देर रात अंबिकापुर से निशा की बहन नीलिमा और परिजन डिंडौरी पहुंचे। सुबह से ही बंगले में पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल और एफएसएल की टीम जांच कर रही थी सोमवार सुबह क्षेत्रीय विधायक ओमप्रकाश धुर्वे अपने समर्थकों के साथ एसडीएम के परिजनों से मिलने पहुंचे। बंगले में अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, डिंडोरी एसडीएम रामबाबू देवांगन भी मौजूद थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद कलेक्टर विकास मिश्रा भी मौके पर पहुंचे थे।

पुलिस का कहना है कि ग्वालियर निवासी 45 वर्षीय मनीष शर्मा से निशा का परिचय मैट्रिमोनियल वेबसाइट के जरिए हुआ था। दोनों की शादी तीन अक्तूबर 2020 को हुई थी दोनों ने मंडला के गायत्री मंदिर में शादी की थी। निशा और मनीष के बीच कई बातों को लेकर विवाद हो रहा था। मनीष चाहता था कि निशा अपने सर्विस रिकॉर्ड समेत अन्य जगहों पर नॉमिनी के तौर पर उसका नाम दर्ज करें। निशा इस बात को लेकर राजी नहीं थी। इसी बात को लेकर रविवार को भी दोनों में विवाद हुआ था और मनीष ने निशा की हत्या कर दी थी।

- Advertisement -

ऐसे हुआ खुलासा।

अंबिकापुर से घटनास्थल पहुंची मृतिका की बहन ने आरोप लगाया था कि उनकी बहन को पति प्रताड़ित करता था, एसडीएम निशा की बड़ी बहन नीलिमा ने आरोप लगाया कि 2020 में निशा ने ग्वालियर के मनीष शर्मा से शादी की थी। इन दोनों की मुलाकात मैट्रीमोनियल साइट से हुई थी। निशा ने अकेले ही शादी कर ली थी। हम लोगों को बाद में बताया। एक बार मिलने घर आई थी। पति भी साथ में था मंडला में पोस्टिंग के दौरान भी दोनों के बीच खूब विवाद हुआ था। तत्कालीन एसपी ने दोनों को समझाया भी था मनीष का कई लोगों से संबंध है। वह पैसे को लेकर निशा को परेशान करता था।
मेरी बहन को कोई बीमारी नहीं थी सर्दी-जुकाम तो सभी को होता है। मनीष ने कुछ गडबड किया है। एफएसएल की टीम को चादर, तकिया और निशा के पहनने वाले कपड़े वॉशिंग मशीन में मिले हैं। मनीष ने साक्ष्य छिपाने की कोशइश की है। मनीष ने कर्मचारियों को निशा के कमरे तक में नही जाने दिया बहन के आरोपों पर पुलिस रहस्यमई मौत का 24 घंटे के अंदर पर्दाफाश करते हुए हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया है घटनास्थल के निरीक्षण, गवाहों के बयान, पीएम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर दावा किया कि मनीष शर्मा ने रविवार को एसडीएम निशा नापित के मुंह-नाक पर तकिया रखकर दबाया। इससे ही दम घुटने से उनकी मौत हो गई। साक्ष्य को छिपाने के लिए मनीष ने खून से सने कपड़ों को वॉशिंग मशीन में धोया और उन्हें अन्य कपड़ों के साथ धोकर प्रांगण में सुखा दिया है।

घटना पर पर्दा डालता रहा पति।

एसडीएम के पति मनीष शर्मा ने रविवार को कहा था कि निशा का एक गुर्दा खराब था। ठंड के समय खांसी आती थी। शनिवार को उनका व्रत था। उन्होंने दो अमरूद खाए। मैंने मना भी किया। रात में उन्हें उल्टी हुई। दवा दी थी। सुबह वह सो रही थी। रविवार को कोई काम रहता नहीं इसलिए जगाया नहीं। दस बजे काम वाली बाई आई तो मैं घूमने चला गया। दोपहर दो बजे बंगले आकर मैंने पूछा तो पता चला कि मैडम नहीं उठी है। मैं कमरे में गया तो वहां वह बेसुध थी। मैंने सीपीआर देने की कोशिश की। फिर ड्राइवर को फोन लगाया। फिर हम लोग उन्हें अस्पताल ले गए मृतिका के बहन द्वारा लगाए गए आरोप पर पुलिस ने पुलिस ने प्रारंभिक जांच के आधार पर ही हत्यारे का सुराग लगा लिया एसडीओपी शहपुरा ने मामले की जांच की। आरोपी मनीष शर्मा, उम्र 45 साल, निवासी ग्वालियरके खिलाफ अपराध आईपीसी की धारा 302,304बी, 201 के तहत आरोपी बनाया गया है।

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavDindoriDindori policeJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshMP governmentMP NEWSSP dindoriViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment