- Advertisement -

- Advertisement -

Shahdol news, शासन की योजनाओं के कियान्वयन और शिकायतों के निराकरण करने कलेक्टर ने अधिकारियो की ली बैठक।

- Advertisement -

Shahdol news, शासन की योजनाओं के कियान्वयन और शिकायतों के निराकरण करने कलेक्टर ने अधिकारियो की ली बैठक।

शहडोल।कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार मे कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य की उपस्थिति में आज समयावधी पत्रों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने खाद्य विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि राशन पात्रता पर्ची में प्राथिमिकता के साथ हितग्राही के मोबाईल नम्बर को दर्ज कराएं जिससे प्राप्त राशन की जानकारी हितग्राही को एसएमएस के माध्यम से प्राप्त हो पाए। उन्होने समस्त सीईओ. जनपद पंचायत को निर्देश दिए कि सभी पेन्शनधारियों के बैंक खाता का ईकेवाईसी करवाएं, जिससे पेन्शन प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की कोई रूकावट न आए। बैठक में कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने सीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन में कोई भी लंबित प्रकरण न रहें प्राथमिकता के साथ निराकरण कराएं।

- Advertisement -

बैठक में मुख्य कार्यापालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राजेश जैन ने जनजातीय कार्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनजातीय बसाहटों में पुनः घर-घर सर्वे करें तथा सभी पात्र हितग्राहियों को केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होने कहा कि ऐसे हितग्राही जिनका राशन कार्ड किसी कारण वस नहीं बन पाया है, उनका राशन कार्ड बनाकर उन्हंे राशन पात्रता पर्ची भी मुहैया कराए।

बैठक के दौरान अपर कलेक्टर श्री रोमोनुस टोप्पो, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अरविंद शाह, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रगति वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती ज्योति परस्ते, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती एन्टोनियो एक्का, सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaCM Dr mohan yadavCollector ShahdolHINDI NEWS REWAJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark shahdolMP governmentMP NEWSPro shahdolShahdolViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment