MP news, कमिश्नर की पहल और सुप्रसिद्ध कैंसर रोग विशेषज्ञ धारकर के सहयोग से रीवा और शहडोल संभाग में लगेंगे कैंसर रोगियों के लिए जांच शिविर।
रीवा और शहडोल संभाग में बढ़ते कैंसर रोगियों के लिए समय पर जांच और इलाज उपलब्ध कराने के लिए कमिश्नर गोपाल चंद्र डांड रीवा संभाग ने कहा कि रीवा और शहडोल संभाग में कैंसर रोग का प्रकोप है।कमिश्नर रीवा संभाग ने बताया कि इंदौर के सुप्रसिद्ध कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. धारकर के सहयोग से 24 एवं 25 फरवरी को रीवा में तथा 26 फरवरी को शहडोल में शिविर लगाया जा रहा है। इसमें मुख कैंसर तथा स्तन कैंसर रोगियों की जांच और उपचार किया जायेगा।
ब्लॉक स्तर पर लगाएं शिविर।
इन शिविरों के लिए विकासखण्ड स्तर पर शिविर लगाकर कैंसर रोगियों का चिन्हांकन करें। कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इसके लिए आवश्यक प्रबंध करें। शिविरों का व्यापक प्रचार-प्रसार करें जिससे अधिक से अधिक कैंसर रोगी इसका लाभ उठा सकें। कैंसर रोगियों को उपचार सहायता देना बहुत पुण्य का कार्य है। सभी अधिकारी सेवाभाव से इन शिविरों की तैयारी करायें।
इनकी रही मौजूदगी
वीडियो कान्फ्रेसिंग में कमिश्नर कार्यालय से कलेक्टर रीवा श्रीमती प्रतिभा पाल तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से रीवा तथा शहडोल संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर एवं अन्य राजस्व अधिकारी इसमें शामिल हुए।