Rewa news, कलेक्टर के निर्देश पर पटाखे की दुकानों का किया गया निरीक्षण बिना अनुमति पटाखे बनाते पाए जाने पर मामला दर्ज।
Rewa news, कलेक्टर के निर्देश पर पटाखे की दुकानों का किया गया निरीक्षण बिना अनुमति पटाखे बनाते पाए जाने पर मामला दर्ज।
रीवा । मध्यप्रदेश के हरदा जिले में पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में कई लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों लोग घायल हैं दिन का इलाज अस्पताल में चल रहा है घटना के बाद से पूरे प्रदेश में शान हाई अलर्ट है हरदा में हुए भीषण हादसे को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर रीवा श्रीमती प्रतिभा पाल ने पुलिस और राजस्व अधिकारियों को अपने कार्य क्षेत्र में पटाखे की दुकानों के निरीक्षण के निर्देश दिए हैं। इसे ध्यान में रखते हुए एसडीएम हुजूर वैशाली जैन तथा पुलिस अधिकारियों ने शहर के विभिन्न भागों में पटाखे एवं विस्फोटकों की दुकानों तथा भंडारों का निरीक्षण किया। दुकान संचालकों को सुरक्षा मानकों का कठोरता से पालन करने के निर्देश दिए गए। एक स्थान पर बिना अनुमति पटाखे बनाते हुए पाए गए उसके विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। अधिकारियों ने गुलबसिया चौराहा गुडहाई बाजार में चार दुकानों का निरीक्षण किया।निरीक्षण के समय सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी तथा पुलिस बल मौजूद रहा।
ज्ञात हो कि कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रीवा श्रीमती प्रतिभा पाल ने राजस्व और पुलिस अधिकारियों को पटाखा तथा आतिशबाजी व्यापारियों के भण्डारों के निरीक्षण करने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर ने कहा है कि सभी एसडीएम तथा एसडीओपी अपने कार्य क्षेत्र के लायसेंसधारी पटाखा एवं आतिशबाजी विक्रताओं के दुकानों तथा भण्डारण की जांच कर 24 घंटे में प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।
दुकानों तथा भण्डारों में सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करायें। जिससे दुर्घटना की किसी भी आशंका को दूर किया जा सके। पटाखे का अवैध रूप से व्यापार करने वालों पर भी कड़ी कार्यवाही करें। कलेक्टर ने विस्फोटकों की विक्री तथा भण्डार करने वाले व्यक्तियों को सुरक्षा मानकों का कठोरता से पालन करने के निर्देश दिये हैं।