MP news, हरदा में हुए भीषण हादसे को लेकर हटाए गए हरदा collector और SP कई अधिकारी हुए निलंबित।
भोपाल। बीते दिन मध्यप्रदेश के हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट को लेकर सरकार ने बड़ा एक्शन लेते हुए हरदा के कलेक्टर और एसपी को सरकार ने हटा दिया है और नवीन कुमार बरवा कारखाना निरीक्षक एवं सहायक संचालक औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा सागर संभाग को किया निलंबित कर दिया गया है। हरदा जिले के कलेक्टर ऋषि गर्ग को हटाने के साथ ही सरकार ने रोहित सिसोनिया को कलेक्टर का अतिरिक्त प्रभार दिया है। सिसोनिया हरदा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हैं माना जा रहा है कि नए कलेक्टर की पदस्थापना इसी सप्ताह की जाएगी तो वहीं मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव के दौरे के बाद गृह विभाग ने एसपी को हटाकर पुलिस मुख्यालय में सहायक पुलिस महानिरीक्षक पद पर पदस्थ किया है।
माना जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक को जिस तरह सक्रियता दिखानी थी, वह उन्होंने नहीं दिखाई है इसके साथ ही नवीन कुमार बरवा कारखाना निरीक्षक एवं सहायक संचालक औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा सागर संभाग को किया निलंबित कर दिया गया है सरकार ने घटना की जांच के लिए कमेटी गठित किया है जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर लापरवाही बरतने वाले और भी अधिकारियों कर्मचारियों पर अनुशासन की गाज गिर सकती है।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बीते बुधवार को हादसे में घायलों से मिलने हरदा पहुंचे थे उन्होंने कहा कि मंगलवार को कैबिनेट बैठक के दौरान जानकारी लगने पर तत्काल मंत्री राव उदय प्रताप सिंह को अधिकारियों से साथ भेजा था घायलों के उपचार के लिए शासन की ओर से हरसंभव मदद की जा रही है सरकार ने जांच टीम भी गठित की है जो घटना स्थल का निरीक्षण करने के साथ ही सभी पहलुओं पर गहन जांच पड़ताल करने के बाद सरकार को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।