- Advertisement -

- Advertisement -

MP news, रीवा लोकायुक्त टीम ने जनपद पंचायत की सीईओ को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा।

- Advertisement -

MP news, रीवा लोकायुक्त टीम ने जनपद पंचायत की सीईओ को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा।

उमरिया। ग्राम पंचायत द्वारा कराए गए निर्माण कार्य के भुगतान की एवज में रिश्वत लेते मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ककरेली जिला उमरिया को रीवा लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों 10 हजार लेते धर दबोचा है, लोकायुक्त टीम रीवा द्वारा ट्रेप कार्यवाही दिनाक 08 /02/2024 को की गई है शिकायतकर्ता प्रमोद यादव पता ग्राम बहेरवाह जनपद पंचायत करकेली जिला उमरिया जो सरपंच है और रिश्वत लेते पकड़ी गई आरोपिया – श्रीमती प्रेरणा परमहंस मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत करकेली जिला उमरिया द्वारा रिश्वत राशि 10,000 रुपए लेते उमरिया स्थिति शासकीय आवास में पकड़ी गई हैं।

घटना का विवरण।

- Advertisement -

शिकायतकर्ता प्रमोद यादव सरपंच द्वारा ग्राम पंचायत में कराए गए नाडेप निर्माण के भुगतान एवम सरपंच तथा पंचों के मानदेय भुगतान के एवज में 10,000/रुपए रिश्वत की मांग की गई थी सत्यापन पर रिश्वत की मांग करना पाए जाने से धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम 2018 का प्रकरण पंजीबद्ध कर ट्रैप कार्यवाही का आयोजन कर आरोपीया मुख्य कार्यपालन अधिकारी को उमरिया स्थित उसके शासकीय आवास में ₹ 10,000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया कार्यवाही जारी है

ट्रेपकर्ता अधिकारी।

उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार लोकायुक्त पुलिस रीवा के साथ ट्रेप दल जिया उल हक निरीक्षक , श्रीमती आकांक्षा पाण्डेय उप निरीक्षक आरक्षक सुभाष पाण्डेय लवलेश पाण्डेय विजय पाण्डेय आदि ने कार्रवाई की है।

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector UmariaCongressDistrict UmariaJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshLokayuktLokayukt RewaMP governmentMP NEWSShahdolViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment