MP news, मध्यप्रदेश के चार आईएएस अफसरों को मिली प्रमुख सचिव पद पर पदोन्नति।
मध्यप्रदेश की डॉ मोहन यादव सरकार में भारी संख्या में आईएएस अधिकारियों के स्थानांतरण के बाद अब 4 अधिकारियों को पदोन्नति दी गई है आज जारी आदेश मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय के/ आदेश / क्रमांक ई-1 / 240/2023 / 5 / एक भोपाल, दिनांक 08 फरवरी, 2024 को जारी आदेश के अनुसार वर्ष 2000 के भाप्रसे के चार अधिकारियों को भाप्रसे के प्रमुख सचिव वेतनमान रूपये 1,82,200-2,24,100 /- ( पे- मेट्रिक्स – 15 ) में पदोन्नत किया गया है उनके नाम के समक्ष दर्शाये गए पद पर अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक स्थानापन्न रूप से पदस्थ किया गया है।
पदोन्नति प्राप्त करने वाले अधिकारियों में
1- शोभित जैन, सदस्य सचिव,मध्यप्रदेश खाद्य आयोग, भोपाल को प्रमुख सचिव बनाया गया है।
2- विवेक कुमार पोरवाल, प्रमुख राजस्व आयुक्त,
मध्यप्रदेश, भोपाल तथा पदेन सचिव, मध्यप्रदेश शासन, राजस्व विभाग तथा आयुक्त, भू-अभिलेख एवं बंदोवस्त,| मध्यप्रदेश, ग्वालियर ( अतिरिक्त प्रभार) को प्रमुख सचिव बनाया गया है।
3- संदीप यादव, सचिव,मध्यप्रदेश शासन, विमानन विभाग
तथा सचिव, मध्यप्रदेश शासन,जनसंपर्क विभाग तथा आयुक्त,
जनसंपर्क, मध्यप्रदेश, भोपाल एवं प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेशं माध्यम (अतिरिक्त प्रभार) को प्रमुख सचिव बनाया गया है ।
4- श्रीमती सोनाली पोंक्षे वायंगणकर,आयुक्त-सह-संचालक,
भारतीय चिकित्सा पद्यति एवं होम्योपेथी, मध्यप्रदेश, भोपाल को प्रमुख सचिव बनाया गया है ।