- Advertisement -

- Advertisement -

MP news भोपाल से चलने वाली देश की लोकप्रिय रेल वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्री को खाने में मिला कॉकरोच, मचा हड़कंप।

- Advertisement -

MP news भोपाल से चलने वाली देश की लोकप्रिय रेल वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्री को खाने में मिला कॉकरोच, मचा हड़कंप।

भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से जबलपुर आ रहे यात्री के खाने में मिला काकरोच 45 हजार का ठेकेदार को लगा जुर्माना।

भारत देश में रेलवे की अगर बात की जाए तो वंदे भारत रेल सबसे लोकप्रिय रेल सुविधाओं में गिनी जा रही है जहां लग्जरी सुविधाओं के साथ ही यात्रियों को उनके गंतव्य तक हाई स्पीड चलने वाली वंदे भारत में सफर करने का आनंद ही कुछ और है लेकिन बीती रात मध्यप्रदेश के जबलपुर से एक ऐसी घटना सामने आई जिससे कि रेलवे प्रबंधन पर व्यवस्था के लिहाज से बड़े सवाल खड़े हो गए हैं बताया गया है कि ट्रेन संख्या 20173 वंदेभारत एक्सप्रेस जो भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से जबलपुर के लिए रवाना हुई वंदे भारत रेल में सफर करने वाले एक यात्री के खाने में काकरोच निकला है।

- Advertisement -

रेलवे प्रबंधन की व्यवस्था पर उठे सवाल 

यात्री ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया जो अब रेलवे प्रबंधन के लिए यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं की क्वालिटी पर सवाल खड़े करने के लिए काफी है यह वीडियो वायरल होने के बाद रेल मंडल तक हड़कंप मच गया वंदेभारत के सी-3 कोच के सीट नंबर 75 में यात्रा करने वाले डा. शुभेंदु केशरी ने बताया कि रात को उन्हें परोसे गए भोजन में मृत काकरोच मिला था।

कैटरिंग ठेकेदार पर 45 हजार का जुर्माना।

वंदे भारत रेल के यात्री डॉ.केशरी ने बताया कि जब उन्होंने इसकी शिकायत कोच में तैनात प्रबंधन और कैटरिंग स्टाफ से की तो उन्होंने वह खाना फेंककर दूसरा लेने को कहा लेकिन जबलपुर उतरते ही उन्होंने इसकी शिकायत आइआरसीटीसी और जबलपुर रेल मंडल से की। शिकायत पर रेलवे ने कैटरिंग ठेकेदार पर 45 हजार रुपये का जुर्माना लगाकर उसे छोड़ दिया।

- Advertisement -

BhopalBJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavIndian railwayJabalpurJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshMP governmentMP jansampark jabalpurMP NEWSNau Vande Bharat ExpressVande Bharat expressViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment