- Advertisement -

- Advertisement -

Rewa news, नगर परिषद में यहां अंधेर नगरी चौपट राजा टका शेर भाजी टके शेर खाझा।

- Advertisement -

Rewa news, नगर परिषद में यहां अंधेर नगरी चौपट राजा टका शेर भाजी टके शेर खाझा।

रीवा जिले की चर्चित रहने वाली नगर परिषद मनगवां ने एक बार फिर रचा इतिहास रचते हुए चहेतो को प्रधानमंत्री आवास योजना की चौथी किस्त जारी कर दी है, आरोप है कि केंद्र सरकार कि महत्वकांच्छी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना नगर परिषद मनगवां में भ्रष्टाचार की भेट चढ़ चुकी है और अपात्रों को योजना का लाभ बांटा गया है बताया जा रहा है कि नियम कानून को ताक मे रखकर भारी संख्या में प्रधानमंत्री आवास योजना में लीपापोती की गई है जिसमे कमीशन का खेल लेनदेन किया गया है शौचालय सहित निर्माण कार्य का प्रधानमंत्री आवास पर दो लाख पचास हजार रुपए हितग्राही के खाता में राशि जमा होनी थी जिसमे एक लाख प्रथम किस्त दूसरी भी एक लाख की किस्त जमा एवम अंतिम किस्त शौचालय के साथ पचास हजार रुपए यदि शौचालय पूर्व से प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान के तहत निर्मित है तो उसे मात्र पैंतीस हजार की ही अंतिम किस्त मिलना था परंतु नगर परिषद मनगवां में नियम कानून को ताक में रखकर चहेतो को कमीशन लेकर गलत तरीके से राशि आवंटित कर दिया गया है।

इस खेल में इनकी रही भूमका।

- Advertisement -

बताया गया है कि प्रधान मंत्री आवास योजना की चौथी किस्त जिनको जारी हुई है उसमें इंजीनियर कमलेश्वर सिंह एवम सहयोगी प्रभारी शिवकुमार तिवारी वा कम्प्यूटर ऑपरेटर की मिली भगत से नौ लाख का फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है, नगर परिषद मनगवा में तीसरी किस्त के बाद कमीशन के चक्कर में चौथी किस्त भी जारी हो गई इतना ही नहीं लीपापोती के चक्कर में फर्जी फाइल चलाकर भी गुमराह करने का प्रयास किया गया है पूरा मामला जांच का विषय है।

चौथी किस्त की राशि वापस करने जारी हुआ पत्र।

जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक हितग्राही
1_रामलाल पटेल 2,प्रेमलाल पटेल 3,संतोष गुप्ता 4 दिनेश कुमार वर्मा 5, विश्वनाथ सेन 6, आशा पांडेय 7, भरत लाल कोल 8,कुसुम पटेल 9,संतोष सेन इत्यादि को चौथी किस्त की राशि जारी की गई थी जिनसे वापस लेने के लिए पत्र जारी किया गया है इस पत्र से ही यह साबित होता है कि प्रधानमंत्री आवास योजना में किस तरह का बंदर बांट हुआ है जिनका ब्योरा प्राप्त हुआ है लोगों का कहना है कि अभी और ऐसे लोग है जिनकी जानकारी सामने आने के बाद और बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आएगा। नगर परिषद मनगवां के हालात पर कहा जा सकता है कि अंधेर नगरी चौपट राजा टका शेर भाजी टके शेर खाझा।

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCongressHINDI NEWS REWAJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark rewaMangwaMP governmentMP NEWSNagar parishad mangwaSDM mangaTehsil mangwaViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment